1/12

हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोली की 'भूत' कही जाने वाली ईरान की इंस्टाग्राम स्टार 'फतेमेह खिशवंद' को 10 साल की सजा सुनाई गई है।
2/12

उन्हें पिछले साल ईशनिंदा और युवाओं को भ्रमित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
3/12

जेल में रहने के दौरान वे कोरोना संक्रमित भी हो गई थी। फतेमेह खिशवंद को को ईरान में 'सहर तबर' के नाम से भी जाना जाता है।
4/12

बता दें कि ईरान में ईशनिंदा के खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान है। दावा किया कि कम उम्र की फतेमेह खिशवंद को अन्यायपूर्ण तरीके से सजा दी गई है।
5/12

ईरान की सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि यह इंस्टाग्राम स्टार वह पूरी तरह से निर्दोष है।
6/12

7/12

8/12

अक्टूबर 2019 को फतेमेह खिशवंद को युवाओं को भड़काने, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने और ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। तब से उसका इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट हो गया है।
9/12

उन्होंने करीब 50 सर्जरी कराईं ताकि एंजेलिना जोली जैसी बन सकें।
10/12

सहर ने तब बताया था कि वह अपना वजन 40 किलोग्राम से ऊपर नहीं होने देतीं लेकिन ऐंजलिना सी दिखने की चाहत में सहर ने अपने असली नैन-नक्श भी खो दिए।
11/12

फतेमेह अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती थी।
12/12

'फतेमेह खिशवंद' सर्जरी करने से पहले बेहद खुबसूरत थीं।