1/10

अनुष्का ने इंस्टग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है।
2/10

अनुष्का ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा,"आप सभी को नमस्कार, उम्मीद है कि आप सभी अच्छा कर रहे हैं और सुरक्षित होंगे। आप सभी आने वाले दिनों में कुछ दिलचस्प अपडेट के लिए मेरे आधिकारिक ट्विटर अकाउंट @MsAnushkaShetty पर मुझे फॉलो करें।"
3/10

अनुष्का के फैन्स उनके ट्विटर पर अकाउंट बनाने से काफी उत्साहित हैं।
4/10

हालांकि, अनुष्का का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट अभी तक वैरिफाइड नहीं है।
5/10

कयास लगाया जा रहा है कि अनुष्का ने अपने फैन क्लब अकाउंट को ऑफिशियल बना लिया है।
6/10

अनुष्का के फैन्स उनकी फिल्म 'निशब्दम' का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस फिल्म में अनुष्का के साथ आर माधवन नज़र आने वाले हैं।
7/10

तमिल थ्रिलर यह फिल्म अमेज़न प्राइम इंडिया पर 2 अक्टूबर रिलीज़ होने वाली है।
8/10

इस फिल्म में अनुष्का और माधवन के अलावा माइकल मैडसेन, अंजलि, सुब्बाराजू और शालिनी पांडे भी नज़र आने वाले हैं।
9/10

फिल्म की कहानी एक प्रतिभाशाली और मूक आर्टिस्ट के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक दुखद घटना का गवाह बनने के बाद जांच में फंस जाता है।
10/10

अनुष्का और आर माधवन 14 साल बाद दूसरी बार एक साथ काम कर रहे हैं।