1/6

24 साल की संजीदा ने रंगपुर के फर्स्ट क्लास क्रिकेटर मिम मोसद्दक के साथ शादी की है.
24 साल की संजीदा ने रंगपुर के फर्स्ट क्लास क्रिकेटर मिम मोसद्दक के साथ शादी की है.
2/6
1 अप्रैल 1996 को रंगपुर में पैदा हुई संजीदा इस्लाम तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं.
1 अप्रैल 1996 को रंगपुर में पैदा हुई संजीदा इस्लाम तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं.
3/6

वह अपने स्कूल के दिनों से ही क्रिकेट खेल रही हैं. वह स्कूल की ओर से विभिन्न स्तरों पर एथलेटिक्स सहित विभिन्न खेलों में भाग लेती थीं.
वह अपने स्कूल के दिनों से ही क्रिकेट खेल रही हैं. वह स्कूल की ओर से विभिन्न स्तरों पर एथलेटिक्स सहित विभिन्न खेलों में भाग लेती थीं.
4/6

वह 2009 में एक महिला क्रिकेटर के रूप में बांग्लादेश क्रीड़ा शिक्षा प्रतिष्ठान (BKSP) में शामिल हुईं. इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
वह 2009 में एक महिला क्रिकेटर के रूप में बांग्लादेश क्रीड़ा शिक्षा प्रतिष्ठान (BKSP) में शामिल हुईं. इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
5/6
वहीं, उनके पति मिम मोसद्दक ढाका फर्स्ट डिविजन और रंगपुर डिविजन के लिए खेलते हैं. वह रूपगंज पार्टेक्स और उदयाचल क्लब के लिए भी खेल चुके हैं. मिम मोसद्दक एक विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं.
वहीं, उनके पति मिम मोसद्दक ढाका फर्स्ट डिविजन और रंगपुर डिविजन के लिए खेलते हैं. वह रूपगंज पार्टेक्स और उदयाचल क्लब के लिए भी खेल चुके हैं. मिम मोसद्दक एक विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं.
6/6

संजीदा ने बांग्लादेश की तरफ से अपना टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू 2012 में आयरलैंड के खिलाफ किया था, उस वक्त वह 16 साल की थीं. उन्होंने अब तक बांग्लादेश के लिए 16 वनडे और 54 टी-20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 164 वनडे रन और 520 टी-20 इंटरनेशनल रन बनाए हैं. टी-20 इंटरनेशनल में संजीदा का अधिकतम स्कोर नाबाद 71 रन रहा है.
संजीदा ने बांग्लादेश की तरफ से अपना टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू 2012 में आयरलैंड के खिलाफ किया था, उस वक्त वह 16 साल की थीं. उन्होंने अब तक बांग्लादेश के लिए 16 वनडे और 54 टी-20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 164 वनडे रन और 520 टी-20 इंटरनेशनल रन बनाए हैं. टी-20 इंटरनेशनल में संजीदा का अधिकतम स्कोर नाबाद 71 रन रहा है.