1/16
बिग बॉस 14 के घर की खूबसूरत कमरों, सजावट और दीवारों को आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार ने डिजाइन किया है। उन्होंने इसमें मॉडर्न, टेक्नोलॉजी और भव‍िष्य के डिजाइंस को ध्यान में रखते हुए घर को रंग-रूप दी है।
बिग बॉस 14 के घर की खूबसूरत कमरों, सजावट और दीवारों को आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार ने डिजाइन किया है। उन्होंने इसमें मॉडर्न, टेक्नोलॉजी और भव‍िष्य के डिजाइंस को ध्यान में रखते हुए घर को रंग-रूप दी है।
2/16
इस बार चमकीले, मैटेलिक सजावट से घर को एक ऑफ बीट लुक दिया गया है। घर के अंदर सभी तरह की सुख-सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। यहां कंटेस्टेंट्स के लिए थ‍िएटर, स्पा, डाइन‍िंग एर‍िया से लेकर शॉप‍िंग मॉल तक मौजूद रहेगा।
इस बार चमकीले, मैटेलिक सजावट से घर को एक ऑफ बीट लुक दिया गया है। घर के अंदर सभी तरह की सुख-सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। यहां कंटेस्टेंट्स के लिए थ‍िएटर, स्पा, डाइन‍िंग एर‍िया से लेकर शॉप‍िंग मॉल तक मौजूद रहेगा।
3/16
घर के डिजाइन के बारे में बताते हुए ओमंग कुमार ने कहा- 'ढाई महीने पहले मैं और प्रोडक्शन डिजाइनर वन‍िता ओमंग कुमार ने  बिग बॉस के घर के डिजाइन के बारे में सोचना शुरू किया था। हमने घर को भव‍िष्य में होने वाले घर के ढांचे और मौजूदा पैन्डेमिक पर‍िस्थ‍िति को थीम के तौर पर रखने की सोची'।
घर के डिजाइन के बारे में बताते हुए ओमंग कुमार ने कहा- 'ढाई महीने पहले मैं और प्रोडक्शन डिजाइनर वन‍िता ओमंग कुमार ने  बिग बॉस के घर के डिजाइन के बारे में सोचना शुरू किया था। हमने घर को भव‍िष्य में होने वाले घर के ढांचे और मौजूदा पैन्डेमिक पर‍िस्थ‍िति को थीम के तौर पर रखने की सोची'।
4/16
उन्होंने आगे बताया, 'हमने इस घर में उन सुविधाओं को भी रखने का फैसला किया जिसे लोगों ने लॉकडाउन के दौरान मिस किया। इसल‍िए यहां मॉल, स्पा, थ‍िएटर सब है। घर में फंकी ब्राइअ कलर्स और मैटेलिक ह्यूज का कॉम्ब‍िनेशन है'। 
 
उन्होंने आगे बताया, 'हमने इस घर में उन सुविधाओं को भी रखने का फैसला किया जिसे लोगों ने लॉकडाउन के दौरान मिस किया। इसल‍िए यहां मॉल, स्पा, थ‍िएटर सब है। घर में फंकी ब्राइअ कलर्स और मैटेलिक ह्यूज का कॉम्ब‍िनेशन है'।  
5/16
'घर के दरवाजे पर बड़े-बड़े कुत्ते घर की सुरक्षा में खड़े हैं। घर का ऑटोमैट‍िक एंट्रांस आंख की तरह है। घर में हर सर्फेस पर कर्व्स है।'
 
'घर के दरवाजे पर बड़े-बड़े कुत्ते घर की सुरक्षा में खड़े हैं। घर का ऑटोमैट‍िक एंट्रांस आंख की तरह है। घर में हर सर्फेस पर कर्व्स है।'  
6/16
'इस बार घर का हर जोन  थोड़ा अलग है। घर के अंदर मौजूद हर सामान एक कहानी कहता है, इसी के साथ टास्क को पूरा करने में भी वह स्पेस मदद करता है।'
 
'इस बार घर का हर जोन  थोड़ा अलग है। घर के अंदर मौजूद हर सामान एक कहानी कहता है, इसी के साथ टास्क को पूरा करने में भी वह स्पेस मदद करता है।'  
7/16
घर का एंट्रांस आंख की शेप में बना है जो कि हाउसमेट्स को एक नई दुनिया में दाख‍िला देती है। यह बताती है कि एक बार जो इस घर में चला जाता है उसकी हर एक हरकत पर बॉस की नज़र रहती है।
घर का एंट्रांस आंख की शेप में बना है जो कि हाउसमेट्स को एक नई दुनिया में दाख‍िला देती है। यह बताती है कि एक बार जो इस घर में चला जाता है उसकी हर एक हरकत पर बॉस की नज़र रहती है।
8/16
आउटडोर पूल एर‍िया रिलेशनश‍िप्स के बनने और टूटने की जगह है। आंख के आकार की बने पूल को मकड़ी के जाले का डिजाइन दिया गया है जो कि कॉम्प्लीकेटेड रिलेशनश‍िप्स के बारे में कहती है।
आउटडोर पूल एर‍िया रिलेशनश‍िप्स के बनने और टूटने की जगह है। आंख के आकार की बने पूल को मकड़ी के जाले का डिजाइन दिया गया है जो कि कॉम्प्लीकेटेड रिलेशनश‍िप्स के बारे में कहती है।
9/16
लिविंग एर‍िया का फॉर्मेशन ऐसा है जहां कंटेस्टेंट्स बैठते हैं और जहां उन्हें बिग बॉस इंस्ट्रक्शंस देते हैं। यहां सब कुछ मैटेलिक है।
लिविंग एर‍िया का फॉर्मेशन ऐसा है जहां कंटेस्टेंट्स बैठते हैं और जहां उन्हें बिग बॉस इंस्ट्रक्शंस देते हैं। यहां सब कुछ मैटेलिक है।
10/16
वहीं, घर के लिविंग रूम में एक आउट स्ट्रेच्ड सिल्वर सोफा है। यही पर वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट्स और सलमान खान के बीच बातचीत होगी। 
वहीं, घर के लिविंग रूम में एक आउट स्ट्रेच्ड सिल्वर सोफा है। यही पर वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट्स और सलमान खान के बीच बातचीत होगी। 
11/16
बिग बॉस के घर में इस बार डाइनर स्टाइल सीट‍िंग का इंतजाम किया गया है, जहां टेबल कुर्सी सब है। 
 
बिग बॉस के घर में इस बार डाइनर स्टाइल सीट‍िंग का इंतजाम किया गया है, जहां टेबल कुर्सी सब है।  
12/16
किचन काउंटर को बार स्टूल्स के साथ एक कनसोल के रूप में बदल दिया गया है। इस एरिया में ढेर सारे पॉप आर्ट्स बने हैं जो कि स्टोर रूम के दरवाजे तक लीड करती है।
किचन काउंटर को बार स्टूल्स के साथ एक कनसोल के रूप में बदल दिया गया है। इस एरिया में ढेर सारे पॉप आर्ट्स बने हैं जो कि स्टोर रूम के दरवाजे तक लीड करती है।
13/16
स्लीपर सेल कंटेस्टेंट्स का सबसे सुरक्ष‍ित जोन होता है। इस बार घर का बेडरूम काफी कलरफुल है। बेड्स के ऊपर एक बड़ा सा मैटेलिक आंख बना हुआ है।
स्लीपर सेल कंटेस्टेंट्स का सबसे सुरक्ष‍ित जोन होता है। इस बार घर का बेडरूम काफी कलरफुल है। बेड्स के ऊपर एक बड़ा सा मैटेलिक आंख बना हुआ है।
14/16
कमरे के बीचोबीच एक बड़ा सा कलरफुल सोफा है। ताकि कंटेस्टेंट्स आराम से अपनी बात कर सके।
कमरे के बीचोबीच एक बड़ा सा कलरफुल सोफा है। ताकि कंटेस्टेंट्स आराम से अपनी बात कर सके।
15/16
अंडरवाटर थीम्ड बाथरूम को सी ग्रीन कलर दिया गया है। इसी के साथ बाथरूम में बैम्बू सीट‍िंग भी है।
अंडरवाटर थीम्ड बाथरूम को सी ग्रीन कलर दिया गया है। इसी के साथ बाथरूम में बैम्बू सीट‍िंग भी है।
16/16
घर में कनफेशन रूम भी है। इसे दिल की आकर का शेप दिया गया है और उसमें दो घोड़े के फेस की आकृति बनाई गई है।
घर में कनफेशन रूम भी है। इसे दिल की आकर का शेप दिया गया है और उसमें दो घोड़े के फेस की आकृति बनाई गई है।