1/9

सना का जन्म 22 सितंबर 1988 को मुंबई में हुआ था।
2/9

सना साल 1998 में रिलीज़ हुई फिल्म 'कुछ कुछ होता है' बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
3/9

इसके अलावा सना 'हर दिल जो प्यार करेगा' और 'बादल' में भी नज़र आ चुकी हैं।
4/9

फिल्मों के अलावा वह साल 2008 में 'बाबुल का आंगन छूटे न' और 'लो हो गई पूजा इस घर की' टीवी शो में दिखाई दी थी।
5/9

सना कई रियलिटी शो 'नच बलिए 7', 'झलक दिखला जा 6', 'झलक दिखला जा 7' और 'झलक दिखना जा 9', कॉमेडी सर्कस और स्पिल्ट्स विला में भी नज़र आ चुकी हैं।
6/9

साल 2012 में सना ने बतौर एक्ट्रेस करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से डेब्यू किया।
7/9

सना के अलावा इस फिल्म में वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट भी नज़र आये थे।
8/9

सना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
9/9

वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।