1/8

रतिह विंडनिया श्रीविजया एयरलाइंस के विमान में यात्रा कर रही थीं. वह अपने बच्चों के साथ अपने घर जा रही थीं.
2/8

डेली मेल के मुताबिक, रतिह विंडनिया ने फ्लाइट में बैठने से पहले एक ऐसा मैसेज शेयर किया था, जो अब काफी वायरल हो रहा है और लोगों का दिल छू रहा है. उन्होंने लिखा था, 'बाय-बाय फैमिली, हम अभी के लिए घर जा रहे हैं.'
3/8

रतिह विंडनिया के भाई इरफानियाह रियांटो ने इंस्टाग्राम पर फैमिली की फोटो शेयर करते हुए लोगों से उनके लिए प्रार्थना करने की अपील की है.
4/8

रतिह के भाई बताते हैं कि, उनका परिवार पहले किसी और फ्लाइट से जाने वाला था, लेकिन किसी कारण वश उन्होंने अपना प्लान बदल लिया.
5/8

फ्लाइट के हादसे की खबर मिलते ही इरफानियाह रियांटो शनिवार देर शाम जकार्ता एयरपोर्ट पहुंचे. उन्हें अभी भी अपनी बहन और बच्चों को लेकर अच्छी खबर मिलने का इंतज़ार है.
6/8

इरफानियाह रियांटो ने बताया कि उनकी बहन और दो बच्चे 3 सप्ताह की छुट्टी पर आए थे. जिसके बाद वह 740 किलोमीटर दूर पश्चिम कालीमंतन द्वीप पर स्थित पोंटियानक में अपने घर जा रहे थे.
7/8

फ्लाइट की उड़ान भरने के बाद महज़ 4 मिनट में उससे संपर्क टूट गया. जिसके बाद इसका मलबा जावा समुद्र में 23 मीटर की गहराई में मिला है.
8/8

Instagram- @ratihwindania