1/9

करीना कपूर ने अपना 40 वां जन्मदिन अपने घर पर पुरे परिवार के साथ मनाया हैं।
2/9

करीना कपूर ने बर्थडे सेलेब्रेशन के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
3/9

करीना ने 40 वां बर्थडे काफी खास अंदाज से मनाया। करीना के बर्थडे केक पर पर fabulous at 40 लिखा था। अपने बर्थडे केक साथ करीना ने कई फोटो क्लिक कराई।
4/9

इसके अलावा करीना ने बलून के साथ फोटो क्लिक कराई।
5/9

40 साल की उम्र में भी करीना कपूर बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लगती हैं।
6/9

करीना ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए बताया की उनके बर्थडे पार्टी में कबाब बनाए गए।
7/9

करीना के इस खास दिन पर उनके माता माता-पिता और बहन करिश्मा कपूर भी उनके साथ थे।
8/9

करीना ने अपने माता-पिता, बहन और पति के साथ अपना खास दिन एन्जॉय किया।
9/9

करीना की बहन करिश्मा ने भी बर्थडे सेलेब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। करिश्मा ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- बर्थडे गर्ल, हम तुमसे प्यार करते हैं।