1/10

निया शर्मा 'खतरों के खिलाडी- मेड इन इंडिया (Khatron Ke Khiladi Made In India)' की विनर बनी हैं। उन्होंने अपने टफनेस और बोल्ड अवतार से सबको हैरान कर दिया था।
2/10

फाइनल राउंड में निया शर्मा के साथ अली गोनी, करण वाही, जैस्मिन भसीन और भारती सिंह थीं। बता दें कि यह सीजन पहली बार इंडिया में फिल्माया गया था।रोहित शेट्टी ने अपनी स्टंट टीम के साथ इस शो मुंबई की फिल्म सिटी में शूट किया।
3/10

निया शर्मा सोशल मीडिया पर अपनी बोल्डनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
4/10

निया ने इस शो की विनर बनकर यह साबित कर दिया कि वह ताकत के मामले में भी किसी से काम नहीं हैं।
5/10

बता दें कि इस से पहले निया ने एक इंटरनेशनल मैगज़ीन में 50 सेक्सिएस्ट एशियन महिलाओं में तीसरा स्थान हासिल किया था।
6/10

निया ने साल 2010 में काली-एक अग्निपरीक्षा नाम की सीरीज़ से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी।
7/10

इसके बाद निया स्टार प्लस के शो 'एक हजारो में मेरी बहना है' और ज़ी टीवी के शो 'जमाई राजा' में नजर आई थीं। इन दोनों शोस में वह एक सीधी-सादी बहू के किरदार में नज़र आई थीं।
8/10

हाल ही में निया एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन में एकदम अलग और बोल्ड किरदार में नज़र आई थीं ।
9/10

निया शर्मा टीवी के अलावा एक बेहद बोल्ड वेबसीरीज 'ट्विस्टेड' में भी नज़र आ चुकी हैं। इस सीरिज़ में निया के बोल्ड सीन्स ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था।
10/10

इसके अलावा निया शर्मा ने अपने बोल फोटोशूट के जरिये भी काफी सुर्खियाँ बटोरी हैं।