1/12

पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा टैटू गुदवाने का खिताब 'लकी डायमंड रिच' के नाम है।
2/12

न्यूजीलैंड में पैदा हुए पहले नाम Gregory Paul McLaren था। बाद में इन्होंने अपना नाम बदलकर लकी डायमंड रिच किया।
3/12

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस के अनुसार उन्हें कुल मिलाकर 1000 घंटों से ज्यादा का समय लेकर पूरी बॉडी में टैटू गुदवाया है।
4/12

उन्होंने बताया कि उन्होंने पहला टैटू 16 साल की उम्र में करवाया था। फिर उन्होंने 18 साल की उम्र में एक टैटू करवाया। 28 वर्ष की उम्र में उनकी पूरी बॉडी टैटू से कवर थी।
5/12

बता दें कि, लकी ने अपनी पलकों और कान के कई अंदरूनी हिस्सों में भी टैटू गुदवा है। वे 16 वर्ष की उम्र से सर्कस में करतब दिखते हैं। पहले उनका नाम लकी था, पर बाद में उनके दोस्त उन्हें डायमंड बुलाने लगे। रिच वो अपने आप को मानते हैं तो वो हो गए लकी डायमंड रिच।
6/12

उनका मनना है कि, 'लोग मेरे बारे में क्या सोचते है इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता। मेरे लिए यह बड़ी बात है कि, मैं अपने आप को पसंद करता हूं।'
7/12

मैं भी आम इंसान की तरह ही हूं, बस मैंने अपने शरीर पर टैटू गुदवा रखे हैं। मैंने भी उसी मुसीबतों का सामना किया है जैसे अन्य लोग करते हैं।'
8/12

उन्होंने बताया कि, जब मैं छोटा था तब 'गिनीज बुक' देखकर सोचा करता था कितना अमेजिंग होता होगा इसमें अपना नाम दर्ज करवाना।
9/12

अब काफी अच्छा लगता है कि यंग लोग मुझे पहचानते हैं। मेरे साथ फोटो खींचवाना चाहते हैं।’
10/12

11/12

12/12
