1/12

पूनम पांडे ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी शादी की जानकारी दी थी।
2/12

शादी के कुछ दिनों बाद पूनम पांडे ने अपने पति सैम बॉम्बे पर मारपीट करने का आरोप लगाया।
3/12

पूनम पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है।
4/12

पूनम का जन्म 11 मार्च 1991 में नई दिल्ली में हुआ था। पूनम को मॉडलिंग की दुनिया में पहचान साल 2011 में कैलेंडर गर्ल्स की मॉडल की तौर मिली।
5/12

इसके अलावा वह ग्लैडरेग्स 2010 की टॉप 8 प्रतिभागियोँ में शामिल थी।
6/12

पूनम ने फिल्म नशा से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में पूनम काफी सिडक्टिव और सेक्सी नजर आई थी। हालाँकि यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।
7/12

पूनम तब सुर्खियों में आई थी, जब उन्होंने साल 2011 के वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर न्यूड होने का दावा किया था।
8/12

पूनम पांडे बिग बॉस के सीजन 7 में जाने का ऑफर मिला था। लेकिन उन्हें 2-2. 5 करोड़ की रकम ऑफर की जा रही थी जो उनके लिए काफी नहीं थे जिसके चलते उन्होंने मना कर दिया।
9/12

साल 2011 में पूनम पांडे 29 कैलेंडर के लिए फोटो शूट कराया।
10/12

2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स को चीयर करते हुए कहा कि अगर केआरके यह आईपील जीतेगी, तो वह दर्शकों के सामने न्यूड होगी। हालांकि बाद में पूनम अपने वादे से मुकर गयीं।
11/12

योग डे पर पूनम ने यूट्यूब के जरिए अपने बोल्ड स्टाइल में लोगों को योग सिखाया था।
12/12

पूनम हिंदी व तेलुगू फिल्मों में नज़र आतीं हैं।