1/16

ब्रिटेन के बर्मिंघम में जन्मी रोज़ ब्रिटिश और कोलंबियाई मूल की हैं।
2/16

इस तस्वीर में रोज़ बेहद ही खूबसूरत नज़र आ रही हैं। इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए डेमी ने लिखा था कि "यहां आना उनका हमेशा से सपना था"।
3/16

इस फोटो में डेमी बेहद ही आकर्षक नज़र आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 'स्वयं से प्यार ही वास्तविक तरंग है'।
4/16

डेमी अपनी फिटनेस टिप्स भी अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं। जैसे इस तस्वीर में वह बिलकुल फिट और सुंदर नज़र आ रही हैं।
5/16

डेमी अपनी आकर्षक आदाओं के लिए भी काफी मशहूर हैं। इस तस्वीर में वह अपनी आदाओं को दिखाते नज़र आ रही हैं।
6/16

अपने लुक को वह अक्सर चेंज करती रहती हैं। जैसा कि आप इस फोटो में उनके इस किलर लुक को देख सकते हैं।
7/16

रोज़ का कहना है कि वह अपने आप हेल्थी रखने की पूरी कोशिश करती हैं।
8/16

इससे पहले भी वह अपनी कई न्यूड तस्वीरें अपने फैंस के बिच शेयर कर चुकी हैं।
9/16

कोरोना वायरस को लेकर रोज़ कहती हैं कि वह सुपरहीरो बनकर कोरोना वायरस को हराना चाहती हैं।
10/16

डेमी रोज़ के इंस्टाग्राम पर अब तक 14.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
11/16

12/16

डेमी रोज (Demi Rose) सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी पॉपुलर हैं। यही वजह है कि उन्हें 'इंस्टाग्राम मॉडल' के नाम से भी जाना जाता है।
13/16

इस तस्वीर में डेमी ने सेल्फी ली है, जिसमें वह काफी खूबसूरत नज़र आ रही हैं। साथ ही उनके चेहरे पर उनका गॉगल काफी जच रहा है।
14/16

रोज़ के फैंस उनकी मॉडलिंग के बारे में जानना पसंद करते हैं और उनके लुक की सराहना भी करते हैं।
15/16

इस तस्वीर में डेमी रोज़ का अंदाज़ और लुक दोनों ही कातिलाना है।
16/16

डेमी हॉट और बोल्ड होने के साथ ही काफी सुंदर और खूबसूरत भी हैं। उनके लुक्स के दुनियाभर में कई दीवाने हैं।