1/9
साजिद-वाजिद ने अपने करियर की शुरुवात 1998 में सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से की थी।
साजिद-वाजिद ने अपने करियर की शुरुवात 1998 में सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से की थी।
2/9
वाजिद खान ने सोनू निगम की एलबम 'दीवाना' के लिए संगीत दिया, जिसमें
वाजिद खान ने सोनू निगम की एलबम 'दीवाना' के लिए संगीत दिया, जिसमें "दीवाना तेरा", "अब मुझसे रात दिन" और "इस कदर प्यार है" जैसे गाने शामिल हैं।
3/9
वाजिद खान के म्यूजिक इंडस्ट्री में कई दोस्त थे।
वाजिद खान के म्यूजिक इंडस्ट्री में कई दोस्त थे।
4/9
वाजिद खान ने हाल ही में सलमान के गाने “प्यार करोना” और “भाई-भाई” को संगीतबद्ध किया था जिसे लॉकडाउन में सलमान के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया।
वाजिद खान ने हाल ही में सलमान के गाने “प्यार करोना” और “भाई-भाई” को संगीतबद्ध किया था जिसे लॉकडाउन में सलमान के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया।
5/9
साजिद-वाजिद की जोड़ी ने सलमान खान की कई फिल्मों में संगीत दिया, इनमें 'तुमको ना भूल पाएंगे', 'तेरे नाम', 'गर्व', 'मुझसे शादी करोगी', 'पार्टनर', 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो', 'वांटेड', 'मैं और मिसेज खन्ना', 'वीर', 'दबंग', 'नो प्रॉब्लम' और 'एक था टाइगर' जैसी फिल्में शामिल हैं।
साजिद-वाजिद की जोड़ी ने सलमान खान की कई फिल्मों में संगीत दिया, इनमें 'तुमको ना भूल पाएंगे', 'तेरे नाम', 'गर्व', 'मुझसे शादी करोगी', 'पार्टनर', 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो', 'वांटेड', 'मैं और मिसेज खन्ना', 'वीर', 'दबंग', 'नो प्रॉब्लम' और 'एक था टाइगर' जैसी फिल्में शामिल हैं।
6/9
इसके अलावा उन्होंने अपने भाई साजिद के साथ मिलकर आईपीएल 4 थीम सांग, धूम धूम धूम धड़ाका भी गाया था।
इसके अलावा उन्होंने अपने भाई साजिद के साथ मिलकर आईपीएल 4 थीम सांग, धूम धूम धूम धड़ाका भी गाया था।
7/9
उन्होंने फिल्म हैलो ब्रदर के लिए संगीत निर्देशकों के रूप में काम किया और ‘हटा सावन की घटा’, ‘चुपके से कोई और’ एवं ‘हैलो ब्रदर’ जैसे गाने लिखे थे।
उन्होंने फिल्म हैलो ब्रदर के लिए संगीत निर्देशकों के रूप में काम किया और ‘हटा सावन की घटा’, ‘चुपके से कोई और’ एवं ‘हैलो ब्रदर’ जैसे गाने लिखे थे।
8/9
साजिद-वाजिद की सुपरहिट जोड़ी ने 'क्या यही प्यार है', 'गुनाह', 'चोरी चोरी', 'द किलर', 'शादी करके फंस गया यार', 'जाने होगा क्या' और 'कल किसने देखा है' जैसी फिल्मों में संगीत दिया।
साजिद-वाजिद की सुपरहिट जोड़ी ने 'क्या यही प्यार है', 'गुनाह', 'चोरी चोरी', 'द किलर', 'शादी करके फंस गया यार', 'जाने होगा क्या' और 'कल किसने देखा है' जैसी फिल्मों में संगीत दिया।
9/9
साजिद-वाजिद भाइयों की जोड़ी ने ही सलमान द्वारा संचालित रियेलिटी शो बिग बॉस के चौथे और छठें संस्करण के टाइटल ट्रैक को संगीत दिया था।
साजिद-वाजिद भाइयों की जोड़ी ने ही सलमान द्वारा संचालित रियेलिटी शो बिग बॉस के चौथे और छठें संस्करण के टाइटल ट्रैक को संगीत दिया था।