1/13
कपिल देव का जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा। भारत-पाकिस्तान के बीच हुए बंटवारे के दौरान उनके माता-पिता रावलपिंडी से पंजाब आ गए थे। उनके पिता राम लाल निखंज लकड़ी के ठेकेदार थे।
कपिल देव का जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा। भारत-पाकिस्तान के बीच हुए बंटवारे के दौरान उनके माता-पिता रावलपिंडी से पंजाब आ गए थे। उनके पिता राम लाल निखंज लकड़ी के ठेकेदार थे।
2/13
कपिल देव को बचपन से की क्रिकेट से लगाव रहा है। यही कारण  था जिसकी वजह से वो ना  सिर्फ एक खिलाड़ी के रूप में सफल हुए बल्कि एक अच्छे कप्तान भी रहे।
कपिल देव को बचपन से की क्रिकेट से लगाव रहा है। यही कारण था जिसकी वजह से वो ना सिर्फ एक खिलाड़ी के रूप में सफल हुए बल्कि एक अच्छे कप्तान भी रहे।
3/13
कोई भारतीय शायद ही साल 1983 का वर्ल्ड कप भुला हो। जब कपिलदेव ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 175 रनों की पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे थे। उन्होंने 175 रनों की इस पारी के लिए मात्र 138 गेंदें खेली थीं।
कोई भारतीय शायद ही साल 1983 का वर्ल्ड कप भुला हो। जब कपिलदेव ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 175 रनों की पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे थे। उन्होंने 175 रनों की इस पारी के लिए मात्र 138 गेंदें खेली थीं।
4/13
भारतीय टीम ने 25 जून 1983 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 43 रन से जीत हासिल कर वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। उन्होंने 1983 के वर्ल्ड कप के दौरान 8 मैचों में अपने बल्ले से 303 रन बनाए थे, जबकि 12 विकेट और 7 कैच भी लपके थे। आपको बता दें कि कपिल देव को 11 मार्च 2010 को ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।
भारतीय टीम ने 25 जून 1983 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 43 रन से जीत हासिल कर वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। उन्होंने 1983 के वर्ल्ड कप के दौरान 8 मैचों में अपने बल्ले से 303 रन बनाए थे, जबकि 12 विकेट और 7 कैच भी लपके थे। आपको बता दें कि कपिल देव को 11 मार्च 2010 को ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।
5/13
एक इंटरव्यू में कपिल ने बताया कि वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में भारत के एक बाद एक पांच विकेट गिर गए थे। इस दौरान वे बाथरूम में  थे।   जल्दबाजी में मैदान पर उतरकर उन्होंने सूझबूझ से बल्लेबाजी की और भारत को मुश्किल परिस्थिति से निकालकर जीत दिलाई।
एक इंटरव्यू में कपिल ने बताया कि वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में भारत के एक बाद एक पांच विकेट गिर गए थे। इस दौरान वे बाथरूम में थे। जल्दबाजी में मैदान पर उतरकर उन्होंने सूझबूझ से बल्लेबाजी की और भारत को मुश्किल परिस्थिति से निकालकर जीत दिलाई।
6/13
वहीं अहमदाबाद में खेले गए एक टेस्ट में वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दस विकेट लेने से सिर्फ एक कदम दूर रह गए।
वहीं अहमदाबाद में खेले गए एक टेस्ट में वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दस विकेट लेने से सिर्फ एक कदम दूर रह गए।
7/13
 कपिल देव को  'अर्जुन पुरस्कार',  'पद्मश्री', 'विस्डेन क्रिकेटर ओफ द ईयर',  'पद्मभूषण',  'विस्देन इन्डियन क्रिकेटर ओफ द सेन्चुरी, से नवाजा जा चूका है।
कपिल देव को 'अर्जुन पुरस्कार', 'पद्मश्री', 'विस्डेन क्रिकेटर ओफ द ईयर', 'पद्मभूषण', 'विस्देन इन्डियन क्रिकेटर ओफ द सेन्चुरी, से नवाजा जा चूका है।
8/13
कपिल देव की ड्रेसिंग रूम की एक कहानी ‘शारजाह में ड्रेसिंग रूम कांड’ के नाम से जाना जाता है। यह वाकया साल 1987 का है। 2013 में दिलीप वेंगसरकर ने पहली बार इस बात को सार्वजनिक किया था कि कैसे कपिल देव ने ड्रेसिंग रूम से दाऊद इब्राहिम को बाहर निकाल दिया था।
कपिल देव की ड्रेसिंग रूम की एक कहानी ‘शारजाह में ड्रेसिंग रूम कांड’ के नाम से जाना जाता है। यह वाकया साल 1987 का है। 2013 में दिलीप वेंगसरकर ने पहली बार इस बात को सार्वजनिक किया था कि कैसे कपिल देव ने ड्रेसिंग रूम से दाऊद इब्राहिम को बाहर निकाल दिया था।
9/13
दाऊद उन्हें एक ऑफर देना चाहते हैं। इसके बाद दाऊद ने अपनी बात रखते हुए कहा,
दाऊद उन्हें एक ऑफर देना चाहते हैं। इसके बाद दाऊद ने अपनी बात रखते हुए कहा, "अगर कल होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम पाकिस्तान को हरा देती है तो मैं सभी खिलाड़ियों को एक-एक टोयोटा कोरोला कार गिफ्ट करूंगा।"
10/13
इसी दौरान कपिल देव ड्रेसिंग रूम में आ गए। उन्होंने पहले महमूद को ड्रेसिंग रूम से बाहर जाने के लिए कहा और फिर दाऊद की तरफ इशारा करके कहा ये कौन है, चल बाहर निकल। दाऊद एक शब्द नहीं बोल सका और चुपचाप वहां से निकल गया।
इसी दौरान कपिल देव ड्रेसिंग रूम में आ गए। उन्होंने पहले महमूद को ड्रेसिंग रूम से बाहर जाने के लिए कहा और फिर दाऊद की तरफ इशारा करके कहा ये कौन है, चल बाहर निकल। दाऊद एक शब्द नहीं बोल सका और चुपचाप वहां से निकल गया।
11/13
24 सितंबर 2008 को उन्होंने भारतीय प्रादेशिक सेना में भाग लिया और उन्हे लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में चुना गया।
24 सितंबर 2008 को उन्होंने भारतीय प्रादेशिक सेना में भाग लिया और उन्हे लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में चुना गया।
12/13
गौरतलब है कि कपिल देव की लाइफ पर फिल्म '83' भी इस साल रिलीज होने जा रही है। रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी, और अन्य स्टारर '83' साल 1983 में भारत की पहली क्रिकेट विश्व कप जीत की कहानी है।
गौरतलब है कि कपिल देव की लाइफ पर फिल्म '83' भी इस साल रिलीज होने जा रही है। रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी, और अन्य स्टारर '83' साल 1983 में भारत की पहली क्रिकेट विश्व कप जीत की कहानी है।
13/13
 यह फिल्म 2020 में रिलीज की जानी थी  लेकिन महामारी की वजह से इसे अब 2021 में रिलीज किया जाएगा।
यह फिल्म 2020 में रिलीज की जानी थी लेकिन महामारी की वजह से इसे अब 2021 में रिलीज किया जाएगा।