Out of 61 reports sent to Pune, 24 patients were negative

Loading

पुणे. महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या एक लाख 54 हजार 677 तक पहुंच गई है. हालांकि उनमें से अब तक एक लाख सात हजार 153 मरीजों ने महामारी को मात दी है.पूरे संभाग में गत 24 घंटे के भीतर महामारी के 3932 नए मरीज मिले हैं. इसमें अकेले पुणे जिले के 2388 नए मरीज शामिल हैं. फिलहाल पूरे संभाग के अस्पतालों में 43 हजार 525 मरीजों का इलाज जारी है.अब तक 3999 मरीजों की मौत हुई है.

पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुणे संभाग में आज तक कुल 7 लाख 59 हजार 995 मरीजों की कोविड टेस्ट की गई जिसमें से 1 लाख 54 हजार 677 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. संभाग का रिकवरी रेट 69.28 फीसदी और डेथ रेट यानी मृत्यु का प्रमाण 2.59 फीसदी है.महामारी का हॉटस्पॉट बने पुणे जिले में रिकवरी रेट में लगातार सुधार आ रहा है. जिले में बीते 24 घँटे के भीतर जिले में 2338 नए मरीज मिले हैं.इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख 17 हजार 516 तक पहुंच गया है.इसमें से 88 हजार 590 संक्रमितों ने महामारी को मात दी है.पुणे जिले का रिकवरी रेट 75.39 फीसदी और डेथ रेट 2.29 फीसदी आंका गया है.फिलहाल अस्पतालों में दाखिल 26 हजार 237 मरीजों इलाज जारी है.अब तक 2689 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चूके हैं.

कोल्हापुर में 698 नए मामले

पुणे के बाद आज भी कोल्हापुर जिले में सर्वाधिक 698 नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 12 हजार 956 हो गई है.इसमें से 353 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 5166 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं.फिलहाल 7437 मरीजों का इलाज चल रहा है.

सोलापुर जिले में 271 मरीज मिले

सोलापुर जिले में 271 मरीज मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 12 हजार 322 हो गई है.इसमें से 8083 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 580 की मौत हो चुकी है.यहां 3659 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.सातारा जिले में आज 279 मरीज मिले हैं.इसके बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 6504 हो गया है.इसमें से 3101 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.जबकि 206 मरीजों की मौत हो चुकी है.फिलहाल 3197 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है.सांगली जिले में आज 296 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 5379 हो गया है.हालांकि इसमें से 2213 इलाज के बाद घर लौट गए हैं, जबकि 171 मरीजों की मौत हो गई है.फिलहाल 2995 मरीजों का इलाज चल रहा है.