10 oxygen beds from the fund deposited in the temple's donation box

    Loading

    पिंपरी. कोरोना (Corona) के संकटकाल में स्वास्थ्य व चिकित्सा सुविधाओं को सक्षम बनाने के लिए समाजसेवी संस्था व तरुण मंडल भी आगे आ रहे हैं। पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) के पिंपरीगांव (Pimprigaon) के ‘मित्र सहकार्य तरुण मंडल’ द्वारा वहां के गणेश मंदिर की दान पेटी में जमा हुए फंड से मनपा के जीजामाता हाॅस्पिटल (Jijamata Hospital) काे 10 ऑक्सीजन बेड उपलब्ध (Oxygen Beds) कराए गए। 

    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की स्थानीय नगरसेविका निकिता कदम के हाथाें हालिया समारोह पूर्वक ऑक्सीजन बेड लाेकार्पित किए गए। इस लोकपयोगी उपक्रम में भाजपा के स्थानीय नगरसेवक संदीप वाघेरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शहराध्यक्ष संजाेग वाघेरे, वरिष्ठ नगरसेवक डब्बू आसवानी, पूर्व नगरसेवक संताेष कुदले, सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण कुदले एवं संजय गायके आदि उपस्थित थे। 

    बढ़ रहे कोरोना के मरीज

    पिंपरी-चिंचवड़ शहर में काेराेना मरीजाें की संख्या में वृद्धि के चलते स्वास्थ्य विभाग पर भार बढ़ गया है। अस्पतालों में बेड की कमी खलने लगी। इस बात काे दृष्टि में रखते हुए सामाजिक बंधुत्व की भावना से ऑक्सीजन बेड उपलब्ध कराने का फैसला मंडल के कार्यकर्ताओं ने किया। उनके इस सामाजिक परोपकार के लिए जीजामाता हाॅस्पिटल की चिकित्सा अधिकारी डाॅ. संगीता तिरुमणि ने मंडल के प्रति आभार व्यक्त किया। एकनाथ पारखे, कुणाल सातव, प्रसाद सातव, रवींद्र कदम, राेहन काेल्हे एवं डाॅ. अनिकेत अमृतकर ने इस उपक्रम में सहयोग दिया।