mara mari
File Pic

    Loading

    पुणे. लॉकडाउन (Lockdown) होने के बाद भी पुणे (Pune) की सड़कों पर हो रहे अपराधों (Crime) में कोई कमी नहीं आ रही है। गली मोहल्ले में अपराधी आतंक मचा रहे हैं। ताजा मामला पुणे के कोंढवा इलाके का है। यहां केवल पहचान न देने पर 10 लोगों ने मिलकर एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की। इस बारे में कोंढवा पुलिस थाने (Kondhwa Police Station) में फैजल मुजाहिद, तोसिफ खान, आबिद मोकाशी, शहबाज, इरशाद शेख, तजमुल पठान और अन्य पांच से छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज (FIR Registered) किया है। 

    इस घटना को लेकर आसिफ मौलाना शेख (35) ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आसिफ अपने 2 दोस्तो के साथ भाग्योदयनगर स्थित लेडी हलीमा स्कूल के सामने बैठा था। उस समय वहाँ पर फैजल मुजाहिद आया। 

    ऑफिस में भी तोड़फोड़

    साथ ही शिकायतकर्ता के दोस्त तनवीर शेख के साथ लड़ाई शुरू कर दी। इससे पहले परिचय न देने पर दोनो में कहासुनी हो गई। इसी गुस्से में आरोपी ने शिकायतकर्ता के साथ ही उसके दोनों दोस्तों के साथ मारपीट की। इसके साथ ही उसके ऑफिस में भी तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया है। इस मामले की अधिक जांच कोंढवा पुलिस कर रही है।