रक्तदान शिविर में 101 यूनिट रक्त संकलन

Loading

पुणे. कोरोना महामारी में कई सारी चीजें प्रभावित हो चुकी है. लॉकडाउन के चलते अब खून की भी कमी महसूस हो रही है. इस वजह से 31 मई को अखिल शिवाजीनगर गावठाण शिवमहोत्सव समिति की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इसे खासा प्रतिसाद मिला. लगभग 101 यूनिट रक्त इस माध्यम से संकलित हुआ. ऐसी जानकारी पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष बालासाहेब बोडके ने दी.

कोरोना मुक्त पुलिस दंपति के हाथों उद्घाटन  

यह रक्तदान शिविर रोकडोबा मंदिर, शिवाजीनगर गांवठाण इलाके में 31 मई को सुबह  9 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया गया था. इसका उद्घाटन कोरोना मुक्त हुए पुलिसकर्मी महेश कामठे व उनकी पत्नी राजश्री कामठे के हाथों किया गया. साथ ही इस अवसर पर ड्यूटी पर होने के बावजूद भी पुलिस कर्मी प्रवीण पासलकर, सचिन धुमाल ने रक्तदान किया व काम पर गए. इस अवसर पर राष्ट्रवादी प्रवक्ता अंकुश काकडे, पूर्व नगरसेवक उदय महाले, बाळासाहेब दाभेकर, शिवाजी बहिरट, सतीश चव्हाण उपस्थित थे.