US Elections 2020: Covid-19 cases in America have increased suddenly, a big concern for the country's new president

Loading

  • अब तक 18,395 मरीज कोरोना मुक्त होकर लौटे घर

पुणे. कोरोना संक्रमण के मामले में खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुके पुणे जिले में मंगलवार तक संक्रमित मरीजों की संख्या 30 हजार 425 तक पहुंच गई है. राहत की बात यह है कि इसमें से अब तक 18 हजार 395 मरीज कोरोना मुक्त होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं. बीते 24 घंटे के भीतर जिले में 1022 नए मरीज मिले हैं. वहीं 20 नई मौतें दर्ज हुई हैं. जिले में अब तक 895 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल विविध अस्पतालों में 11 हजार 135 मरीजों का इलाज जारी है जिसमें से 494 मरीजों की हालत गंभीर बताई गई है. आज जिले में मरीजों के स्वस्थ होने का प्रमाण यानी रिकवरी रेट बढ़कर 60.46 फीसदी हो गया है. वहीं मृत्यु का प्रमाण घटकर 2.94 फीसदी रह गया है.

पुणे के संभागीय आयुक्त डॉ दीपक म्हैसेकर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिला) में आज महामारी के 1262 नए मरीज मिले हैं. इसमें से अकेले पुणे जिले में 1022 नए मरीज मिले हैं. संभाग में आज मिले मरीजों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 36 हजार 671 हो गई है, हालांकि इसमें से 22 हजार 48 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से घर लौट गए हैं. जबकि 1281 मौतें दर्ज हुई हैं. फिलहाल अस्पतालों में दाखिल 13 हजार 342 में से 702 मरीजों की तबियत गंभीर बताई गई है. 

सोलापुर में मिले 160 मरीज 

पुणे के बाद आज भी सोलापुर में सर्वाधिक 160 मरीज मिले हैं. इसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 3371 हो गई है. इसमें से 304 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 1825 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं. फिलहाल 1242 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

सातारा जिले में नए 38 मरीज मिले

सातारा जिले में आज नए 38 मिलने के बाद यहां कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1372 हो गई है. इसमें से 813 स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं जबकि 55 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 504 मरीजों का इलाज चल रहा है. सांगली जिले में आज 25 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद जिले में मरीजों की संख्या 520 हो गई है. इसमें से 270 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 13 की मौत हो चुकी है. यहां 237 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है. 

कोल्हापुर जिले में  17 नए मरीज मिले

कोल्हापुर जिले में आज 17 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 983 हो गया है. हालांकि इसमें से 745 इलाज के बाद घर लौट गए हैं, जबकि 14 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल 224 मरीजों का इलाज चल रहा है.