14 more increase: 338 positive numbers, 7 most in Badnera, Corona also in Narayan Nagar

Loading

पिंपरी. वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच रविवार को लगातार दूसरे दिन पिंपरी-चिंचवड़ में 13 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए. शहर में आज मिले नए 11 मरीजों के बाद कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या 522 तक जा पहुंची है. हालांकि इसमें से अब तक 262 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं. इसके अलावा आज पुणे और अन्य इलाकों के चार मरीज, जिनका पिंपरी-चिंचवड़ शहर में इलाज जारी था, अस्पताल से घर लौट गए हैं. अब तक कुल 34 गैर पिंपरी चिंचवड़ निवास मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं.

संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हुआ 522

पिंपरी चिंचवड़ मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक, आज इंदिरानगर, चिंचवड़ स्टेशन, भाटनगर, रूपीनगर, पिंपरी, बौद्धनगर, वाल्हेकरवाड़ी, दत्तनगर निवासी तीन पुरुषों समेत 11 मरीजों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इसके बाद पिंपरी-चिंचवड़ शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 522 तक जा पहुंचा है. इसमें से अब तक 20 मरीजों की मौत हो चुकी है जिसमें पिंपरी चिंचवड़ के 8 और गैर पिंपरी चिंचवड़ वासी 12 मरीज शामिल हैं. जबकि 262 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं.

13 को मिला डिस्चार्ज

आज आनंदनगर और दिघी निवासी 13 मरीजों की इलाज के बाद की कोरोना टेस्ट की दोनों रिपोर्ट निगेटिव मिलने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसके अलावा आज पुणे के ताड़ीवाला रोड, खड़की और आंबेगांव निवासी और चार मरीजों को भी अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया. फिलहाल शहर के अस्पतालों में कुल 220 मरीजों का इलाज जारी है. इसके अलावा पुणे के अस्पतालों में पिंपरी चिंचवड़ के 32 मरीजों का इलाज जारी है. वहीं पुणे और अन्य इलाकों के 40 मरीजों का पिंपरी-चिंचवड़ के अस्पतालों में इलाज जारी है.