डॉमेस्टिक विमान सेवा से पुणे में 1167 यात्रियों का आगमन

Loading

-जिलाधिकारी नवलकिशोर राम की जानकारी

पुणे. देश में विमान सेवा शुरू होने के बाद से 26 मई तक डोमेस्टिक विमान सेवा के माध्यम से करीब 1167 यात्रियों का पुणे हवाइ अड्डे पर आगमन हुआ. इन सभी यात्रियों का महानगरपालिका की ओर से थर्मल स्क्रिनिंग किया गया और होम क्वारंटाइन के ठप्पे लगाए गए, ऐसी जानकारी जिलाधिकारी नवलकिशोर राम ने दी.

जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार के निर्देश के बाद 25 मई से डोमेस्टिक हवाइ सेवा की शुरुआत की गई है. इसके तहत 25 मई को 11 विमानों से 823 और 26 मई को 8 विमानों से 344 यात्री देश के विभिन्न शहरों से पुणे के हवाई अड्डे पर उतरे. यहां पर पहुंचे यात्रियों के संदर्भ में उचित नियोजन करने के संदर्भ में अधीक्षक अशोक घोरपडे और उनके सहायक के तौर पर जनसंपर्क अधिकारी योगेश हेंद्रे की नियुक्ति की गई थी. इस काम में उन्हें जिलाधिकारी कार्यालय के राजशिष्टाचार अधिकारी अमृत नाटेकर से संपर्क में रहने तथा उचित कार्यवाही के संदर्भ में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए थे. इन सभी यात्रियों के पुणे एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सरकार के निर्देशों के तहत उचित कार्यवाही की गई है, ऐसी जानकारी जिलाधिकारी नवलकिशोर राम ने दी.