Gutkha seized for 1.24 crore, 4 smugglers arrested
File Photo

Loading

पुणे. पुणे पुलिस के फिरौती और नशीले पदार्थ विरोधी दस्ते (पश्चिम विभाग) ने हडपसर के पास फुरसुंगी की सीमा में एक हाईप्रोफाइल सोसायटी में छापा मारकर ‘अत्यावश्यक सेवा’ का बोर्ड लगे टेम्पो से 12 लाख 14 हजार 529 रुपए का गुटखा बरामद किया है. इस कार्रवाई में मंदार राजेंद्र ठोसर (निवासी हडपसर, पुणे) और मनोज सुमतीलाल दुगड (निवासी भक्ति विहार सोसाईटी, फुरसुंगी, हडपसर, पुणे) के खिलाफ हड़पसर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.

फिरौती और नशीले पदार्थ विरोधी दस्ते (पश्चिम विभाग) के पुलिस निरीक्षक राजेंद्र मोहिते ने कार्रवाई की जानकारी साझा की. उन्होंने हुए बताया कि उनकी टीम हड़पसर की सीमा में गश्त कर रही थी.तब पुलिस कर्मचारी प्रमोद टिलेकर और अमोल पिलाने को मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार फुरसुंगी के भेकराईनगर स्थित संभ्रांत भक्ति विहार सोसाइटी में छापा मारा गया. सोसाइटी में खड़े एक टेम्पो को चेक करने पर उसमें 9 लाख 14 हजार 529 रुपये का विमल पान मसाला, वी 1 तंबाकू और अन्य प्रतिबंधित सामान का स्टॉक मिला. पुलिस ने यहां से 12 लाख 14 हजार 529 रुपये का माल जब्त किया और उक्त दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया.इस कार्रवाई को पुलिस निरीक्षक राजेंद्र मोहिते, उपनिरीक्षक निलेश महाडिक, कर्मचारी उदय कालभोर, रमेश गरुड , प्रमोद टिलेकर, अमोल पिलाने और मोहन येल्पले की टीम ने अंजाम दिया.