ससून आईसीयू में 120 बेड बढ़ाए जाएंगे

Loading

पुणे. ससून हॉस्पिटल की नई 11 मंजिल की बिल्डिंग में कोरोना बाधितों पर इलाज किया जा रहा है. इस हॉस्पिटल की क्षमता बढ़ाने का प्रयास शुरू है. भविष्य में 120 आईसीयू बेड बढ़ाए जाएंगे. वर्तमान में इस जगह पर 40 आईसीयू बेड उपलब्ध है. यह जानकारी ससून हॉस्पिटल के प्रशासकीय अधिकारी तथा जमाबंदी आयुक्त एस. चोक्कलिंगम ने दी.

पुणे शहर में कोरोना मरीजों पर मनपा के नायडू हॉस्पिटल में इलाज किया जाता था, लेकिन जिस तरह मरीजों की संख्या बढ़ रही थी, वह देखकर प्रशासन द्वारा ससून हॉस्पिटल की 11 मंजिल की बिल्डिंग कोविड हॉस्पिटल के रुप में घोषित की गई. शुरू-शुरू में यहां पर सिर्फ चेकिंग किया जाता था. वर्तमान में यहां पर 150 से ज्यादा मरीजों पर इलाज शुरू है. यहां पर गंभीर मरीजों पर इलाज करने के लिए 40 बेड है, लेकिन ज्यादा जरुरत पड़ने से 25 जून तक 90 तथा 15 जुलाई तक 25 से 30 आईसीयू बेड बढ़ाए जाएंगे. ऐसे भी चोक्कलिंगम ने बताया.