पुणे रेलवे स्टेशन पर शिविर में 122 यूनिट रक्त संकलन

Loading

पुणे. पुणे रेल मंडल ने रक्तदान के महत्व को समझते हुए और सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शनिवार को पुणे रेलवे स्टेशन पर ससून जनरल अस्पताल एवं रिजनल ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर में 122 रक्त के यूनिट रक्त का संकलन किया गया. यह रक्त ससून जनरल अस्पताल के जरूरतमंद और गरीब मरीजों को मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा. इस शिविर का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक रेणु शर्मा ने किया.

रक्तदान से जीवनदान

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक रेणु शर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान है और यह मरीजों को जीवन प्रदान करता  है. रक्तदान से वास्तविक मानव सेवा की जा सकती है. उन्होंने बताया कि पुणे रेल मंडल पहले भी कई रक्तदान शिविर आयोजित कर चुका है, जिसके माध्यम से जरूरतमंदों को ब्लड की आपूर्ति की गई है. इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक नीलम चंद्रा, रेलवे अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय आठवले, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. नलिनी काटगी , डॉ. गणेश लांडे, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ. तुशाबा शिंदे , वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक डॉ. स्वप्निल निला, मंडल यांत्रिक इंजीनियर, राहुल गर्ग, स्टेशन डायरेक्टर संजय कुमार, शिविर प्रतिनिधि शरद देसले, सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

रेलवे स्टाफ ने किया रक्तदान

रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों, सभी ट्रेड यूनियनों, रेल कर्मचारी एसोसिएशन के सदस्यों आदि जनों  ने भाग लेकर रक्तदान करके इसे सफल बनाया. कार्यक्रम का संचालन गुरुराज सोना ने किया.