पीएमपी संचालन के लिए 183 करोड़ मिले

Loading

  • पीएमपी सीएमडी की पुणे और पिंपरी मनपा कमिश्नर से गुहार
  • पीएमपी पर कोरोना का संकट

पुणे. कोरोना महामारी ने शहर के सभी क्षेत्रों को प्रभावित किया है. शहर की जीवनदायिनी मानी जानेवाली पीएमपी भी इससे छूटी नहीं है. पीएमपी का संचालन कई दिनों से बंद था. साथ ही पीएमपी के कर्मी भी कोविड का काम कर रहे थे. नजीता पीएमपी की हालत खस्ता हो गई है. इस वजह से पुणे और पिंपरी ऐसे दोनों मनपा द्वारा दिया जानेवाला हिस्सा यानी लगभग 183 करोड़ पीएमपी को मिलें. ऐसी मांग पीएमपी के सीएमडी राजेंद्र जगताप ने पुणे मनपा कमिश्नर और पिंपरी मनपा कमिश्नर से की है.

प्रतिदिन 1.52 करोड़ तक मिलनेवाली आय 4 लाख हुई

इस बारे में पीएमपी के सीएमडी राजेंद्र जगताप ने कहा कि कोरोना महामारी से पहले फरवरी के महीने के लिए PMPML को दैनिक परिवहन आय  1.52 करोड़ रु मिलती थी. वर्तमान में बस शुरू करने के बाद परिवहन आय औसतन 4 लाख आ रहा है. दूसरे शब्दों में, चालू वित्त वर्ष में, 01 अप्रैल से 31 अगस्त 2020 तक, महामंडल को प्रतिदिन 1.48 करोड़ प्रति दिन के मुकाबले  226.44 करोड़ की आय का घाटा हो चुका है.  इसके अलावा विज्ञापन ठेकेदार ने कोरोना की पृष्ठभूमि पर महामण्डल को किराए का भुगतान नहीं किया है. 

183.58 करोड़ रुपये का घाटा

जगताप के अनुसार महामण्डल  ने पुणे मनपा  को प्रति माह 1487 बसें और कोरोना सेवा के लिए पिंपरी-चिंचवड़ मनपा को 335 बसें प्रदान की हैं.   निगम के कुल 4085 कर्मियों को कोविड़ के काम के लिए दोनों मनपा को दिया गया है. धन की कमी के कारण महामण्डल ने 20 अप्रैल से 20 अगस्त तक 183.58 करोड़ रुपये का घाटा उठाया है.

 दोनों मनपा का हिस्सा 60:40

जगताप ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए निधि की आवश्यकता है क्योंकि पीएमपी का संचालन बाधित न हो और कर्मचारियों के वेतन का भुगतान समय पर किया जाए. कोरोना महामारी की पृष्ठभूमि पर एक विशेष मामले के रूप में महामण्डल की स्व-आय नगण्य है. जगताप ने कहा कि संचलन घाटे का दोनों मनपा का हिस्सा 60:40 होता है. यदि उसी वर्ष अग्रिम में पुणे मनपा द्वारा महामण्डल को 110.15 करोड़ और पिम्परी मनपा द्वारा 73 करोड़ उपलब्ध कराए जाते हैं, तो अग्रिम राशि को अगले वर्ष में प्राप्त संचलन घाटे से समायोजित किया जाएगा. हालांकि, 183.58 करोड़ राशि दोनों मनपा से अग्रिम प्राप्त करने का अनुरोध है. ऐसी मांग भी जगताप द्वारा की गई है.