schools, parks, etc. closed in Thailand after Bangkok sees rise in corona cases again

  • 32 हजार 734 मरीजों का इलाज जारी
  • मृत्यु का प्रमाण 2.30 फीसदी

Loading

पुणे. कोरोना के संक्रमण के बीच पुणे जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख पार हो गया है. हालांकि इसमें से 2 लाख 63 हजार 652 मरीज महामारी को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं. जिले में बीते 24 घण्टे के भीतर 1957 नए मरीज मिलने के बाद शनिवार जिले में संक्रमितों की संख्या 3 लाख तीन हजार 349 हो गई है. 

इसके बाद जिले में महामारी का रिकवरी रेट बढ़कर 86.91 फीसद हो गया है. वर्तमान में 32 हजार 734 मरीजों इलाज जारी है. अब तक 6963 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चूके हैं. जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.30 फीसदी है.

स्वस्थ होनेवालों का प्रमाण बढ़ा

पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुणे संभाग में  (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौटने का प्रमाण बढ़ रहा है. शनिवार को संभाग में 3958 मरीजों ने कोरोना को मात देने में सफलता पायी है. इसमें पुणे जिले के सर्वाधिक 2087, कोल्हापुर जिले के 290, सांगली जिले के 529, सातारा जिले के 557, सोलापुर जिले के 495 मरीज शामिल हैं. गत 24 घंटे के भीतर पुणे संभाग में महामारी के 3083 नए मरीज मिले हैं. इसमें अकेले पुणे जिले के 1957 मरीज शामिल हैं. पुणे संभाग में अब तक 20 लाख 86 हजार 138 लोगों की टेस्ट की गई जिसमें से कुल 4 लाख 67 हजार 857 संक्रमित संक्रमित पाए गए हैं. उनमें से 3 लाख 99 हजार 81 मरीजों ने महामारी को मात दी है. फिलहाल 56 हजार 199 मरीजों का इलाज जारी है. वहीं अब तक 12 हजार 577 मरीजों की मौत हुई है. आज पुणे संभाग का रिकवरी रेट 85.30 और डेथ रेट 2.69 फीसदी दर्ज हुआ है.

सांगली जिले में 314 नए मरीज

सांगली जिले में आज 314 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 40 हजार 644 हो गया है. इसमें से 34 हजार 313 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. जबकि 1500 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 4831 मरीजों का इलाज जारी है. सातारा में आज 345 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 40 हजार 981 हो गया है. हालांकि इसमें से 32 हजार 752 मरीज इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 1332 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल 6897 मरीजों का इलाज जारी है. कोल्हापुर में आज 172 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 46 हजार 549 हो गई है. इसमें से 1535 मरीजों की मौत हो चुकी है. यहां अब तक 38 हजार 812 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं. फिलहाल 6202 मरीजों का इलाज चल रहा है. सोलापुर में आज 295 नए मरीज मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 36 हजार 334 हो गई है. इसमें से 29 हजार 552 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 1247 की मौत हो चुकी है. जिले के अस्पतालों में फिलहाल 5535 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.