Wardha Corona

Loading

पिंपरी. कोरोना के खिलाफ जारी जंग में सबसे आगे रहकर महामारी की रोकथाम में जुटे पुलिसवालों के संक्रमित होने का सिलसिला जारी ही है. सोमवार को पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय में तैनात दो पुलिस निरीक्षक इस महामारी से संक्रमित पाए गए हैं.उनका अस्पताल में इलाज जारी है.इसके बाद पिंपरी चिंचवड़ में कोरोना ग्रस्त पुलिसवालों की संख्या 17 तक पहुंच गई है.हालांकि इनमें से 13 पुलिसवाले स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं और इनमें से कईयों ने ड्यूटी भी जॉइन कर ली है.

पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय की सीमा में देहूगांव से संत तुकाराम महाराज और आलंदी से संत ज्ञानेश्वर महाराज की पालकियों का हाल ही में प्रस्थान हुआ.इस पृष्ठभूमि पर पालकी के साथ रवाना होनेवाले पुलिसवालों की स्वास्थ्य की जांच की गई.इसमें एक वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली.वहीं एक और पुलिस निरीक्षक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है.आज शहर में दो पुलिस अधिकारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से पूरे महकमे में खलबली मच गई है.अब इन दोनों अधिकारियों के हाईरिस्क कॉन्टैक्ट में आनेवालों की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है उनके स्टाफ औऱ करीब से संपर्क में आनेवालों को क्वारंटाइन किया जाएगा. फिलहाल इन दो अधिकारियों के साथ पिंपरी-चिंचवड़ के कुल चार कोरोना ग्रस्त पुलिसवालों का इलाज जारी है.