चाकण में पकड़ी गई 20 करोड़ की मेफेड्रॉन की खेप, 5 गिरफ्तार

Loading

पिंपरी. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद न केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरे देश भर में ड्रग्स का मामला गूंज रहा है. इसी गहमागहमी में पिंपरी- चिंचवड़ पुलिस की नशीले पदार्थ विरोधी दस्ते ने बीती रात पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ से सटे चाकण इलाके में मेफेड्रॉन (एमडी) ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी है. जब्त किए गए ड्रग्स की कीमत 20 करोड़ रुपये बताई गई है. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

चेतन फक्कड दंडवते (28) आनंदगीर मधुगिर गोसावी (25), अक्षय शिवाजी काले (25), संजीवकुमार बन्सी राऊत (44), तौसिफ हसन मोहम्मद तस्लीम (32) ऐसे गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं. उनके खिलाफ पुलिस के नशीले पदार्थ विरोधी दस्ते के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक शाकिर जिनेड़ी ने चाकण पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

मिली जानकारी के अनुसार, ड्रग्स की एक बड़ी खेप शेल पिंपलगांव में आने वाली है, यह जानकारी शाकिर जिनेड़ी को मुखबिर से मिली थी. इस जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने शेल पिंपलगांव में जाल बिछाया और जिस कार में यह खेप लायी जा रही थी उसे रोककर तलाशी ली. उसमें बड़े पैमाने पर एमडी ड्रग बरामद हुई. पुलिस ने कार और ड्रग्स जब्त कर उसमें सवार पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 23 हजार 100 रुपए नकद, पांच लाख रुपए की कार के साथ कुल 20 करोड़ पांच लाख 23 हजार 100 रुपए का माल इस कार्रवाई में बरामद किया गया.