Corona Updates: Britain's army chief Corona positive, country's defense minister and top officer isolated himself

Loading

पुणे. महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पुणे जिले में महामारी के संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख पार कर गया है. बीते 24 घंटे के भीतर जिले में 2639 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद रविवार को संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख पांच हजार 523 तक पहुंच गया है. हालांकि इसमें से 76 हजार 426 संक्रमितों ने महामारी को मात दी है. 

इसके साथ जिले का रिकवरी रेट बढ़कर 72.43 फीसदी हो गया है. फिलहाल अस्पतालों में दाखिल 26 हजार 683 मरीजों इलाज जारी है. अब तक 2414 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चूके हैं. इसके बाद डेथ रेट 2.29 फीसदी आंका गया है. वहीं दूसरी ओर पुणे संभाग में आज 4139 नए मरीज मिले मिले है. संभाग मंे भी संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख को पार कर एक लाख 35 हजार 433 हो गया है.

संभाग में 90 हजार 949 मरीजों अब हुए ठीक

पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे के भीतर पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में आज महामारी के 4139 नए मरीज मिले हैं. इसमें अकेले पुणे जिले में 2639 मरीज बढ़े हैं. पूरे पुणे संभाग में संक्रमितों की संख्या एक लाख 35 हजार 433 तक पहुंच गई है. इसमें से 90 हजार 849 मरीज इलाज के बाद घर लौट चुके हैं. फिलहाल अस्पतालों में कुल 41 हजार 86 मरीजों का इलाज जारी है. अब तक कुल 3508 मरीजों की मौत हुई है.पुणे संभाग में आज तक कुल 6 लाख 90 हजार 95 मरीजों की कोविड टेस्ट की गई जिसमें से एक लाख पांच हजार 433 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.

कोल्हापुर में रिकॉर्ड 1009 मरीज मिले

पुणे के बाद कोल्हापुर जिले में आज सर्वाधिक और रिकॉर्ड 1009 मरीज मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 9989 हो गई है. इसमें से 4121 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 250 की मौत हो चुकी है. यहां 5618 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.

सातार : सातारा जिले में आज 189 मरीज मिले हैं. इसके बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 5378 हो गया है. इसमें से 2493 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. जबकि 171 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 2391 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है.

सांगली : सांगली जिले में आज 208 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 4293 हो गया है. हालांकि इसमें से 1313 इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 127 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल 2853 मरीजों का इलाज चल रहा है.

सोलापुर : सोलापुर जिले में नए 84 मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 10 हजार 250 हो गई है. इसमें से 546 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 6486 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं. फिलहाल 3218 मरीजों का इलाज चल रहा है.