corona

Loading

  • 4180 नए मरीज मिले

पुणे. महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पुणे जिले में रविवार को संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख 73 हजार 12 तक पहुंच गया है. वहीं दो लाख 24 हजार 582 मरीज कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं. इसके बाद पुणे जिले में महामारी का रिकवरी रेट बढ़कर 82.26 फीसदी हो गया है. जिले में बीते 24 घण्टे के भीतर 4180 नए मरीज मिले हैं. फिलहाल जिले के अस्पतालों में दाखिल 42 हजार 321 मरीजों इलाज जारी है. अब तक 6109 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चूके हैं. जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.24 फीसदी है.

संभाग में मिले 6537 नए मरीज

पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में गत 24 घंटे के भीतर महामारी के 6537 नए मरीज मिले हैं. इसमें अकेले पुणे जिले के 4180 नए मरीज शामिल हैं. पूरे संभाग में अब तक 18 लाख 20 हजार 844 लोगों की टेस्ट की गई जिसमें से कुल चार लाख 15 हजार 914 संक्रमित पाए गए हैं. उनमें से 3 लाख 15 हजार 81 मरीजों ने महामारी को मात दी है. फिलहाल 75 हजार 959 मरीजों का इलाज जारी है. अब तक 10 हजार 903 मरीजों की मौत हुई है. पूरे संभाग का रिकवरी रेट 79.12 और डेथ रेट 2.62 फीसदी दर्ज हुआ है.

पुणे के बाद कोल्हापुर में सर्वाधिक मरीज मिले

पुणे के बाद कोल्हापुर में आज 597 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 43 हजार 34 हो गई है. इसमें से 1363 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 31 हजार 888 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं. फिलहाल 9783 मरीजों का इलाज चल रहा है.

  • सातारा जिले में आज 622 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 34 हजार 609 हो गया है. इसमें से 25 हजार 1 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. जबकि 1060 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 8548 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है.
  • सांगली में आज 615 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 33 हजार 447 हो गया है. हालांकि इसमें से 23 हजार 921 मरीज इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 1259 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल 8267 मरीजों का इलाज चल रहा है.
  • सोलापुर में आज 523 नए मरीज मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 31 हजार 812 हो गई है. इसमें से 23 हजार 660 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 1112 की मौत हो चुकी है. जिले के अस्पतालों में फिलहाल 7040 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.