Fraud
Representational Pic

Loading

पुणे. मणिपुर गोल्ड फाइनेंस कंपनी में नकली सोना जमा कर 3 लाख रुपए का गोल्ड लोन लेकर ठगी करने की घटना सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसे कोर्ट में पेश किया गया था जहां कोर्ट ने आरोपी को 7 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया. गिरफ्तार आरोपी का नाम निलेश शांताराम सुर्वे (40) है. इस मामले में संकेत संन्ने (29) ने वारजे मालवाड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. 

पुलिस के अनुसार वारजे के एनडीए रोड पर गोल्ड मणिपुरम गोल्ड फाइनेंस की ब्रांच है. यहां से निलेश ने 16 जून को नकली सोना देकर 3 लाख 15 हजार रुपए का गोल्ड लोन लिया था. इस मौके पर उसने खुद का नाम भी गलत बताया था. इसके बाद वह फिर से सोना वापस लेने आया था, लेकिन बगैर सोना लिए वापस चला गया. इस दौरान फाइनेंस कंपनी द्वारा सोने की ऑडिट की शुरुआत की गई थी. इस ऑडिट में नीलेश द्वारा दिया गया सोना नकली निकला. 

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

जब निलेश वापस फाइनेंस कंपनी में आया तो इसकी खबर वारजे पुलिस को दे दी गई. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस इंस्पेक्टर नितिन बोधे ने उसे कब्जे में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में उसने बताया कि उसने नकली सोना जमा कर कर्ज लिया हैं. उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसे कोर्ट ने 7 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.