froud
FILE- PHOTO

Loading

पुणे. चिकित्सा शिक्षा में एमडी (MD) में एडमिशन कराने का लालच देकर एक युवा डॉक्टर के साथ 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी (fraud) की घटना घटी. इस मामले में संतोष कुमार और शामा सर उर्फ बाबूभाई पर केस दर्ज (Case filed) किया गया. इसकी रिपोर्ट 26 वर्षीय डॉक्टर ने हडपसर पुलिस स्टेशन (Hadapsar Police Station) में रिपोर्ट दर्ज कराई है. यह घटना जुलाई से अक्टूबर के बीच घटी. 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरियादी युवक ने एबीबीएस (MBBS) तक शिक्षा प्राप्त की है. उसे आगे पोस्ट ग्रेजुएशन करना था. उसने एक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया था. इसके बाद एक व्यक्ति ने उसे फोन करके एमडी में प्रवेश दिलवाने की लालच दिया. 

हडपसर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज 

इसके बाद विभिन्न प्रकार की फीस और प्रोसेसिग के नाम पर संतोष कुमार और उसके साथी शामा सर उर्फ बाबू भाई ने डॉक्टर से धीरे-धीरे 30 लाख 10 हजार रुपए बैंक एकाउंट में जमा करवा लिए. इसके बाद उन्होंने फोन बंद कर दिया. पैसे जमा करने के बाद भी एडमिशन नहीं मिलने पर उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी मिली. इसके बाद हडपसर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया गया.