9211 new cases of corona in Maharashtra

Loading

– 36 मरीजों को अस्पताल से मिली छुट्टी

पिंपरी. वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. गत दो ही दिन में पिंपरी-चिंचवड़ में रिकॉर्ड 94 मरीज मिलने के बाद शनिवार को 30 नए मरीज मिले हैं. वहीं शहर के अस्पताल में दाखिल आंबेगांव निवासी एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई. आज नए से 36 मरीजों को इलाज के बाद कोरोना टेस्ट की दोनों रिपोर्ट निगेटिव मिलने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. नए से मिले 30 मरीजों के बाद पिंपरी-चिंचवड़ शहर में कोरोना महामारी के मरीजों की संख्या 708 पहुंच गई है. इसमें से 29 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक 437 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं.

पिंपरी चिंचवड़ मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए बुलेटिन के मुताबिक, आज पिंपले गुरव, आनंदनगर, बौद्धनगर, सांगवी, भाटनगर, वाईसीएम हॉस्पिटल बॉयज होस्टल, अजंठानगर, पिंपरी गुरुदत्तनगर, लिंक रोड पिंपरी, चिंचवड़ जगताप नगर, रूपीनगर, वाकड दत्तनगर, चिंचवड़, आनंद पार्क निगड़ी, खरालवाडी, दापोड़ी निवासी 12 महिलाओं समेत कुल 30 मरीजों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इसके अलावा खेड़, जुन्नर, पुणे डेक्कन, शिवाजीनगर, येरवडा, देहूरोड, चाकण निवासी आठ मरीज, जिसका पिंपरी-चिंचवड़ के अस्पताल में इलाज चल रहा है, की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है. उनके समेत कुल 46 गैर पिंपरी चिंचवड़ निवासी मरीजों का यहां इलाज जारी है.

 आंबेगांव निवासी बुजुर्ग की हुई मौत

आज आंबेगांव निवासी एक 64 वर्षीय कोरोना ग्रस्त बुजुर्ग मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद पिंपरी-चिंचवड़ शहर में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 29 हो गई है. हालांकि इनमें 17 मरीज पुणे व अन्य गैर पिंपरी चिंचवड़ शहर के रहवासी हैं. राहत की खबर यह है कि आज भोसरी, आनंदनगर, वाकड, बौद्धनगर, पिंपरी, किवले, भाटनगर, पिंपरी अशोकनगर, दापोड़ी, कासारवाडी, आंबेगांव, खेड़, शिकरापुर निवासी 36 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. शहर में अब तक 437 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं. वहीं पिंपरी-चिंचवड़ में इलाज करा रहे कुल 58 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया. फिलहाल शहर के अस्पतालों में 251 मरीजों और पुणे के अस्पतालों में पिंपरी-चिंचवड़ के 29 मरीजों का इलाज जारी है.