corona

Loading

पुणे. महामारी कोरोना के संक्रमण से पूरे देश मे सबसे ज्यादा प्रभावित रहे पुणे जिले में रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है. बीते 24 घण्टे के भीतर 1237 नए मरीज मिले हैं जबकि 3137 इलाज के बाद स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं. गुरुवार को जिले में संक्रमितों की संख्या तीन लाख 10 हजार 430 हो गई है. हालांकि इसमें से दो लाख 78 हजार 104 मरीज महामारी को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं. इसके बाद जिले में महामारी का रिकवरी रेट बढ़कर 89.59 फीसद हो गया है.

मृत्यु का प्रमाण 2.31 फीसदी

पुणे के संभागीय आयुक्त सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, वर्तमान में पुणे जिले के अस्पतालों में 25 हजार 140 मरीजों इलाज जारी है.अब तक 7139 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चूके हैं.जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.31 फीसदी है.वहीं पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में गुरुवार को 4722 मरीजों ने कोरोना को मात देने में सफलता पायी है.इसमें पुणे जिले के सर्वाधिक 3137, कोल्हापुर जिले के 477, सांगली जिले के 390, सातारा जिले के 385 और सोलापुर जिले के 333 मरीज शामिल हैं.