corona

Loading

  • संभाग में कोरोना से मरनेवालों का आंकड़ा 11 हजार पार

पुणे. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सोमवार को पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में महामारी से मरनेवालों की संख्या 11 हजार पार कर गई है. गत 24 घंटे के भीतर महामारी के 5427 नए मरीज मिले हैं. इसमें अकेले पुणे जिले के 3313 नए मरीज शामिल हैं. पूरे संभाग में अब तक 18 लाख 42 हजार 765 लोगों की टेस्ट की गई जिसमें से कुल 4 लाख 21 हजार 341 संक्रमित पाए गए हैं. उनमें से 3 लाख 35 हजार 93 मरीजों ने महामारी को मात दी है. फिलहाल 75 हजार 192 मरीजों का इलाज जारी है. अब तक 11 हजार 56 मरीजों की मौत हुई है. पूरे संभाग का रिकवरी रेट 79.53 और डेथ रेट 2.62 फीसदी दर्ज हुआ है.

पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पूरे पुणे संभाग में आज 6041 संक्रमितों ने कोरोना को मात देने में सफलता पायी है.इसमें पुणे जिले के सर्वाधिक 3894, सातारा जिले के 513, सोलापुर जिले के 352, सांगली जिले के 855 और कोल्हापुर जिले के लोग शामिल हैं.पुणे जिले में आज संक्रमितों का आंकड़ा पौने तीन लाख पार कर गया है.बीते 24 घण्टे के भीतर 3313 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या दो लाख 76 हजार 325 हो गई है.हालांकि इसमें से दो लाख 28 हजार 476 मरीज कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं.इसके बाद पुणे जिले में महामारी का रिकवरी रेट बढ़कर 82.68 फीसदी हो गया है.

मृत्यु का प्रमाण 2.24 फीसदी

वर्तमान में पुणे जिले के अस्पतालों में दाखिल 41 हजार 660 मरीजों इलाज जारी है.अब तक 6189 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चूके हैं.जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.24 फीसदी है.पुणे के बाद सातारा जिले में आज सर्वाधिक 792 नए मरीज मिले हैं.इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 35 हजार 401 हो गया है.इसमें से 25 हजार 514 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.जबकि 1079 मरीजों की मौत हो चुकी है.फिलहाल 8808 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है.

  • सांगली में आज 430 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 33 हजार 877 हो गया है.हालांकि इसमें से 24 हजार 776 मरीज इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 1287 मरीजों की मौत हो गई है.फिलहाल 7814 मरीजों का इलाज जारी है.
  • कोल्हापुर में आज 409 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 43 हजार 443 हो गई है.इसमें से 1375 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 32 हजार 35 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं.फिलहाल 9753 मरीजों का इलाज चल रहा है.
  • सोलापुर में आज 413 नए मरीज मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 32 हजार 295 हो गई है.इसमें से 24 हजार 12 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 1126 की मौत हो चुकी है.जिले के अस्पतालों में फिलहाल 7157 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.