schools, parks, etc. closed in Thailand after Bangkok sees rise in corona cases again

  • 24 घंटे के भीतर बढ़े 1341 संक्रमित
  • रिकवरी रेट बढ़कर 88.93 फीसदी हुआ

Loading

पुणे. महामारी कोरोना के संक्रमण से पूरे देश में सबसे ज्यादा प्रभावित रहे पुणे जिले में रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है. बीते 24 घण्टे के भीतर 1341 नए मरीज मिले हैं, जबकि 3315 इलाज के बाद स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं. बुधवार को जिले में संक्रमितों की संख्या 3 लाख नौ हजार 193 हो गई है.

हालांकि इसमें से 2 लाख 74 हजार 967 मरीज महामारी को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं. इसके बाद जिले में महामारी का रिकवरी रेट बढ़कर 88.93 फीसदी हो गया है.वर्तमान में 27 हजार 87 मरीजों इलाज जारी है. अब तक 7139 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चूके हैं. जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.31 फीसदी है.

अब तक 21 लाख 50 हजार 814 लोगों की टेस्ट

पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुणे संभाग में (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में बुधवार को 4630 मरीजों ने कोरोना को मात देने में सफलता पायी है. इसमें पुणे जिले के सर्वाधिक 3315, सांगली जिले के 492, सोलापुर जिले के 455, सातारा जिले के 242 और कोल्हापुर जिले के 126 मरीज शामिल हैं. संभाग में गत 24 घंटे के भीतर महामारी के 2192 नए मरीज मिले हैं. इसमें अकेले पुणे जिले के 1341 मरीज शामिल हैं.बुधवार तक पुणे संभाग में अब तक 21 लाख 50 हजार 814 लोगों की टेस्ट की गई जिसमें से कुल 4 लाख 77 हजार 358 संक्रमित संक्रमित पाए गए हैं.उनमें से 4 लाख 17 हजार 718 मरीजों ने महामारी को मात दी है.फिलहाल पूरे संभाग में 46 हजार 727 मरीजों का इलाज जारी है. वहीं अब तक 12 हजार 913 मरीजों की मौत हुई है.आज पुणे संभाग का रिकवरी रेट 87.51 और डेथ रेट 2.71 फीसदी दर्ज हुआ है.

 सातारा में मिले 242 नए मरीज

सातारा में आज 242 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 42 हजार 76 हो गया है. हालांकि इसमें से 34 हजार 113 मरीज इलाज के बाद घर लौट गए हैं, जबकि 1381 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल 6582 मरीजों का इलाज जारी है. सांगली जिले में आज 288 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 41 हजार 757 हो गया है.इसमें से 36 हजार 384 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं, जबकि 1538 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 3835 मरीजों का इलाज जारी है. सोलापुर में आज 264 नए मरीज मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 37 हजार 362 हो गई है. इसमें से 30 हजार 874 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 1286 की मौत हो चुकी है.जिले के अस्पतालों में फिलहाल 5102 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.

कोल्हापुर में मिले 57 नए मरीज

कोल्हापुर में आज 57 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 46 हजार 970 हो गई है. इसमें से 1569 मरीजों की मौत हो चुकी है.यहां अब तक 41 हजार 280 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं.फिलहाल 4121 मरीजों का इलाज चल रहा है.