File Photo
File Photo

    Loading

    पुणे/पिंपरी. कोरोना (Corona) के संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित पुणे जिले में पुणे (Pune) और पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad) शहरों में महामारी का कहर ज्यादा बरपा है। पुणे शहर में शुक्रवार को कोरोना के 3594 नए मरीज (New Patients) पाए गए, वहीं नए से 31 मौतें दर्ज हुई हैं। हालांकि इसमें से 7 मरीज गैर पुणेवासी हैं।

    आज 2165 मरीज इलाज के बाद अस्पताल से घर लौट गए हैं। पुणे में कोरोना के अब तक 2 लाख 51 हजार 223 मरीज मिले हैं, जिसमें से कुल 2 लाख 16 हजार 79 मरीज कोरोना मुक्त हुए और कुल 5161 मरीजों की मौत हुई है। पुणे में फिलहाल 29 हजार 983 मरीजों का इलाज जारी है। इसमें से 612 मरीजों की हालत गंभीर है।

    886 मरीज इलाज के बाद के बाद घर लौटे

    पुणे के पड़ोसी पिंपरी-चिंचवड़ शहर में भी आज 1825 मरीज मिले हैं। इसके बाद कुल मरीजों की संख्या एक लाख 30 हजार 573 तक पहुंच गई है। इसमें से एक लाख 13 हजार 648 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं।आज नए से 886 मरीज इलाज के बाद अस्पताल से घर लौट गए हैं। शहर में कोरोना के चलते अब तक 1957 मरीजों की मौत हुई है जिसमें से आज 13 मौतों का समावेश है।हालांकि इनमें 6 मरीज गैर पिंपरी चिंचवड़ वासी हैं।शहर में अब तक गैर शहरवासी 827 मरीजों की मौत हुई है। फिलहाल पिंपरी चिंचवड़ शहर में 14 हजार 968 मरीजों का इलाज जारी है।इसके अलावा 318 गैर पिंपरी-चिंचवड़ वासियों का भी शहर में इलाज जारी है।