schools, parks, etc. closed in Thailand after Bangkok sees rise in corona cases again

  • 4.30 लाख से ज्यादा संक्रमित हुए कोरोनामुक्त
  • कुल 4.83 लाख संक्रमित
  • अब तक 21.94 लाख लोगों की टेस्ट

Loading

पुणे. महामारी कोरोना के संक्रमण के बीच पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में शनिवार को 4369 मरीजों ने कोरोना को मात देने में सफलता पायी है. इसमें पुणे जिले के सर्वाधिक 2098, सातारा जिले के 925, कोल्हापुर जिले के 728, सांगली जिले के 335 और सोलापुर जिले के 283 मरीज शामिल हैं. पूरे संभाग में अब तक 21 लाख 94 हजार 103 लोगों की टेस्ट की गई जिसमें से कुल 4 लाख 83 हजार 253 संक्रमित संक्रमित पाए गए हैं. उनमें से 4 लाख 30 हजार 556 मरीजों ने महामारी को मात दी है. 

पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, फिलहाल पूरे संभाग में 39 हजार 143 मरीजों का इलाज जारी है. वहीं अब तक 13 हजार 143 मरीजों की मौत हुई है.

रिकवरी रेट 89.10 प्रतिशत

राव ने बताया कि आज पुणे संभाग का रिकवरी रेट 89.10 और डेथ रेट 2.72 फीसदी दर्ज हुआ है. पुणे संभाग में गत 24 घंटे के भीतर महामारी के 1817 नए मरीज मिले हैं. इसमें अकेले पुणे जिले के 1072 मरीज शामिल हैं. इसके अलावा सातारा में 271, सोलापुर में 159, सांगली में 231 और कोल्हापुर जिले में 84 नए संक्रमित मिले हैं. महामारी कोरोना के संक्रमण से पूरे देश मे सबसे ज्यादा प्रभावित रहे पुणे जिले में रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है. 

पुणे जिले में में 1072 नए मरीज

पुणे जिले में बीते 24 घण्टे के भीतर 1072 नए मरीज मिले हैं, जबकि 2098 इलाज के बाद स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं. शनिवार को जिले में संक्रमितों की संख्या तीन लाख 12 हजार 699 हो गई है. हालांकि इसमें से दो लाख 82 हजार 675 मरीज महामारी को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं. इसके बाद जिले में महामारी का रिकवरी रेट बढ़कर 90.40 फीसदी हो गया है. फिलहाल पुणे जिले के अस्पतालों में 22 हजार 759 मरीजों इलाज जारी है. अब तक 7265 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चूके हैं. जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.32 फीसदी है. 

सातारा में आज 271 नए मरीज

सातारा में आज 271 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 42 हजार 969 हो गया है. हालांकि इसमें से 35 हजार 699 मरीज इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 1415 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल 5855 मरीजों का इलाज जारी है. 

  • सांगली जिले में आज 231 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 42  हजार 472 हो गया है. इसमें से 37 हजार 438 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. जबकि 1560 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 3474 मरीजों का इलाज जारी है.
  • सोलापुर में आज 159 नए मरीज मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 37 हजार 902 हो गई है. इसमें से 31 हजार 889 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 1315 की मौत हो चुकी है. जिले के अस्पतालों में फिलहाल 4698 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है. 
  • कोल्हापुर में आज 84 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 47 हजार 211 हो गई है. इसमें से 1588 मरीजों की मौत हो चुकी है. यहां अब तक 42 हजार 865 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं. फिलहाल 2758 मरीजों का इलाज चल रहा है.