corona
File Photo

  • 88 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना मुक्त

Loading

पिंपरी. महामारी कोरोना के संक्रमण के दूसरे दौर की शुरुआत होने की संभावनाओं के बीच पिंपरी- चिंचवड़ में संक्रमितों का आंकड़ा 92 हजार पार हो गया है. शहर में अब तक कुल 4 लाख 70 हजार 363 टेस्टिंग हुई है, जिसमें से 3 लाख 76 हजार 447 रिपोर्ट निगेटिव और 92 हजार 159 रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. अभी 1757 रिपोर्ट्स मिलनी बाकी है. गुजरे 24 घंटे के भीतर 192 नए मरीज मिले हैं, हालांकि 142 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

पिंपरी चिंचवड़ मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 92 हजार 159 तक पहुंच गया है. वहीं 88 हजार 179 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं. रविवार को शहर में 4 मौतें दर्ज हुई हैं. इसके बाद पिंपरी चिंचवड़ शहर में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 1628 मौत हुई है. वहीं 668 गैर पिंपरी चिंचवड़वासी मरीजों की शहर में इलाज के दौरान मौत हुई है. फिलहाल शहर के अस्पतालों में कुल 987 मरीजों का इलाज जारी है. रविवार को पुणे और दूसरे शहर, जिला, तालुका से आए 8 मरीजों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है.

सावधानी बरतने की अपील

रविवार को मिले 8 मरीज समेत कुल 140 गैर पिंपरी चिंचवड़वासी संक्रमितों का शहर के अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं पुणे और अन्यत्र के अस्पतालों में पिंपरी-चिंचवड़ के 218 मरीजों का इलाज जारी है. शहर में महामारी के संक्रमण से मुक्त होकर उन 7032 मरीजों को भी डिस्चार्ज मिल चुका है, जोकि पुणे और दूसरे शहर, जिला और तालुका के रहवासी हैं और जिनका यहां के अस्पतालों में इलाज जारी था. मनपा प्रशासन ने शहरवासियों से कोरोना का खतरा टलने के भुलावे में न रहकर सावधानी बरतने की अपील की है. महामारी के संक्रमण का दूसरा दौर आने की संभावना है. ऐसे में बेफिक्र होने की बजाय सतर्क रहें, यह अपील की गई है.