File Photo
File Photo

Loading

  • प्रतिष्ठा के पांच गणपति मंडलों की पहल

पुणे. कोरोना के संकट को दूर करने के लिए पुणे में मान्यता के 5 मंडलों सहित अन्य 3 प्रमुख मंडलों ने मिलकर अष्टविनायक कोविड मुक्ति केंद्र फर्ग्युसन कॉलेज के होस्टल में तैयार किया है. इस तरह से सेंटर में व्यवस्था की गई है कि यहां पर एक वक्त में 400 मरीजों को सुविधा दी जा सके.

प्रतिष्ठा का पहला कसबा गणपति, दूसरा तांबड़ी जोगेश्वरी गणपति, तीसरा गुरुजी तालीम गणपति, चौथा तुलसीबाग गणपति, पांचवां केसरी वाडा का गणपति के अलावा श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट, अखिल मंडई मंडल, श्रीमंत दगडूसेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट ने एक साथ आकर पुणे मनपा के सहयोग से कोविड केयर सेंटर की सुविधा उपलब्ध कराई है.

इनकी रही उपस्थिति

इस निमित्त आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुणे मनपा स्थायी समिति अध्यक्ष हेमंत रासने, कसबा गणपति. मंडल के अध्यक्ष श्रीकांत शेटे, तांबड़ी जोगेश्वरी मंडल के अध्यक्ष राजाभाऊ टिकार, प्रसाद कुलकर्णी, गुरुजी तालीम मंडल के अध्यक्ष प्रवीण परदेशी, पृथ्वीराज परदेशी, तुलसीबाग मंडल के अध्यक्ष विवेक खटावकर, नितिन पंडित के क्रसरी वाडा गणपति के अनिल सपकाल, श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति मंडल के अध्यक्ष संजीव जावले, श्रीमंत दगडूसेठ हलवाई गणपति ट्रस्ट के महेश सूर्यवंशी, अखिल मंडई मंडल के संजय मते, उद्यमी पुनीत बालन आदि उपस्थित थे.

20 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था

कोविड सेंटर में 20 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की गई है. गणपति बाप्पा मोरया, कोरोना को मात दें, जैसे प्रोत्साहन वाले बैनर भी कोविड केंद्र में लगाए जाएंगे. नियमित दवाइयों के साथ आयुर्वेदिक काढ़ा देने की व्यवस्था सेंटर में की गई है. 12 डॉक्टरों के जरिये मरीजों की जांच कर इलाज किया जाएगा. वैद्य जातेगांवकर, डॉ. पराग रासने, डॉ. अंजलि करी आदि मुफ्त मेडिकल सेवा देंगे.