schools, parks, etc. closed in Thailand after Bangkok sees rise in corona cases again

  • 89.69% रिकवरी रेट , 2.73% डेथ रेट
  • 22.8 लाख लोगों की अब तक टेस्ट; 4.84 लाख संक्रमित

Loading

पुणे. महामारी कोरोना के संक्रमण के बीच पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में रविवार को 4372 मरीजों ने कोरोना को मात देने में सफलता पायी है. इसमें पुणे जिले के सर्वाधिक 2232, सातारा जिले के 698, सांगली जिले के 678, कोल्हापुर जिले के 444 और सोलापुर जिले के 330 मरीज शामिल हैं. पूरे संभाग में अब तक 22 लाख 8 हजार 375 लोगों की टेस्ट की गई जिसमें से कुल 4 लाख 84 हजार 927 संक्रमित संक्रमित पाए गए हैं. उनमें से 4 लाख 30 हजार 556 मरीजों ने महामारी को मात दी है. 

एक दिन में 1674 नए मरीज मिले

पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, फिलहाल पूरे संभाग में 36 हजार 773 मरीजों का इलाज जारी है. वहीं अब तक 13 हजार 216 मरीजों की मौत हुई है. आज पुणे संभाग का रिकवरी रेट 89.69 और डेथ रेट 2.73 फीसदी दर्ज हुआ है. पुणे संभाग में गत 24 घंटे के भीतर महामारी के 1674 नए मरीज मिले हैं. इसमें अकेले पुणे जिले के 946 मरीज शामिल हैं. इसके अलावा सातारा में 264, सोलापुर में 125, सांगली में 260 और कोल्हापुर जिले में 79 नए संक्रमित मिले हैं. महामारी कोरोना के संक्रमण से पूरे देश मे सबसे ज्यादा प्रभावित रहे पुणे जिले में रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है. 

पुणे जिले में मिले 946 नए मरीज

पुणे जिले में बीते 24 घण्टे के भीतर 946 नए मरीज मिले हैं, जबकि 2232 इलाज के बाद स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं. रविवार को जिले में संक्रमितों की संख्या तीन लाख 13 हजार 645 हो गई है. हालांकि इसमें से दो लाख 84 हजार 907 मरीज महामारी को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं. इसके बाद जिले में महामारी का रिकवरी रेट बढ़कर 90.84 फीसद हो गया है. फिलहाल पुणे जिले के अस्पतालों में 21 हजार 431 मरीजों इलाज जारी है. अब तक 7307 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चूके हैं. जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.33 फीसदी है. 

सातारा में मिले 264 नए मरीज

  • सातारा में आज 264 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 43 हजार 233 हो गया है. हालांकि इसमें से 36 हजार 397 मरीज इलाज के बाद घर लौट गए हैं, जबकि 1422 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल 5414 मरीजों का इलाज जारी है. 
  • सांगली जिले में आज 260 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 42  हजार 732 हो गया है. इसमें से 38 हजार 116 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. जबकि 1568 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 3048 मरीजों का इलाज जारी है.
  • सोलापुर में आज 125 नए मरीज मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 38 हजार 27 हो गई है. इसमें से 32 हजार 209 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 1325 की मौत हो चुकी है. जिले के अस्पतालों में फिलहाल 4493 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है. 
  • कोल्हापुर में आज 79 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 47 हजार 290 हो गई है. इसमें से 1594 मरीजों की मौत हो चुकी है. यहां अब तक 43 हजार 309 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं. फिलहाल 2387 मरीजों का इलाज चल रहा है.