File Photo
File Photo

Loading

  • सावधानी बरतने की महापौर की अपील

पुणे. कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पुणे मनपा के तहत वार्डों में कोरोना संक्रमण बड़ी संख्या में फैल रहा है. इस बात को लेकर चिंता जताई जा रही है कि कोरोना का खतरा थमने का नाम ही नहीं ले रहा. पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल ने 5 वार्डों के बारे में जानकारी दी है जो कोरोना के हॉटस्पॉट बन गए हैं.  

बढ़ रही तादाद

इन वार्डों में सिंहगढ़ रोड, वारजे-कर्वेनगर, धनकवड़ी-सहकारनगर, हडपसर-मुंढ़वा, नगर रोड-वडगांव शेरी शामिल हैं. पुणे में शुक्रवार को  लगभग 6 हजार 142 लोगों के सैंपल लिए गए. 1621 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, 41 लोगों की मौत कोरोना से हो गई. जबकि कुल 1256 रोगियों को छुट्टी दी गई. सक्रिय रोगियों की संख्या 17,773 तक पहुंच गई. पुणे में कोरोना पीड़ितों की संख्या अब तक 1 लाख 38 हजार 951 तक पहुंच गई है. एक तरफ, पुणेकर कोरोना पर नियंत्रण हासिल करने में सफल होते दिख रहे हैं, वहीं चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि  पुणे के प्रमुख 5 हिस्से नए हॉटस्पॉट बन गए हैं. इसमें सिंहगढ़ रोड, वारजे-कर्वेनगर, धनकवड़ी-सहकारनगर, हडपसर-मुंढ़वा, नगर रोड-वडगांव शेरी शामिल हैं. महापालिका प्रशासन की मानें तो  कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,296 हो गई है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए परीक्षण को आगे बढ़ाया गया है. पुणे शहर में परीक्षणों की कुल संख्या अब 6 लाख 1 हजार 91 तक पहुंच गई है.