13 new patients, 521 total positive, Corona entry in Rampuri camp

Loading

पुणे. कोरोना महामारी के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के बीच पुणे जिले में गत 24 घंटे के भीतर 530 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 12 हजार 919 तक पहुंच गया है. राहत की बात यह है कि इसमें से 8125 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं. जिले में बीते 24 घंटे के भीतर 20 मरीजों की मौत दर्ज हुई हैं. 

बुधवार तक 535 मरीज इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. जिले में फिलहाल 4259 मरीजों का अस्पतालों में इलाज जारी है, जिसमें से 264 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है. संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने का प्रमाण यानी रिकवरी रेट 62.89 फीसदी और मृत्यु का प्रमाण 4.14 फीसदी पाया गया है.

सोलापुर जिले में मिले 24 नए मरीज 

पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सोलापुर, सांगली, कोल्हापुर जिले) में पुणे जिले के बाद सर्वाधिक मरीज सोलापुर जिले में मिले रहे हैं, जहां आज 24 नए मरीज मिले हैं. सोलापुर में संक्रमितों की संख्या 1811 हो गई है.इसमें से 160 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 996 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं.फिलहाल 655 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.सातारा जिले में नए 21 मरीजों के बाद कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 766 हो गई है.इसमें से 560 स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं जबकि 35 मरीजों की मौत हो चुकी है.फिलहाल 171 मरीजों का इलाज चल रहा है.

सांगली जिले में आज एक भी नया मामला नहीं

सांगली जिले में आज एक भी नया मामला नहीं है, यहां कोरोना मरीजों की संख्या 247 है.इसमें से 130 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 7 की मौत हो चुकी है.यहां 110 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.कोल्हापुर जिले में आज एक नया मरीज मिलने के बाद 726 हो गया है.हालांकि इसमें से 644 इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 8 मरीजों की मौत हो गई है.74 मरीजों का इलाज चल रहा है.

264 मरीजों की तबियत गंभीर 

पुणे के संभागीय आयुक्त डॉ दीपक म्हैसेकर के अनुसार पुणे संभाग में आज 576 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 16 हजार 469 हो गई है, हालांकि इसमें से 10 हजार 455 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से घर लौट गए हैं.अब तक कुल 745 मौतें दर्ज हुई हैं, फिलहाल अस्पतालों में दाखिल 5269 में से 264 मरीजों की तबियत गंभीर बताई गई है.अब तक एक लाख 24 हजार 612 मरीजों की स्वैब टेस्टिंग की गई.इसमें से एक लाख 20 हजार 314 मरीजों की रिपोर्ट मिली है जबकि 4297 रिपोर्ट्स मिलनी बाकी है.कुल एक लाख तीन हजार 585 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है.जबकि 16 हजार 469 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.इसमें अकेले पुणे जिले मरीजों की संख्या 12 हजार 389 है.पूरे पुणे संभाग में कोरोना बाधितों के स्वस्थ होने का प्रमाण 63.48 फीसदी और मृत्यु का प्रमाण 4.52 फीसदी आंका गया है.