schools, parks, etc. closed in Thailand after Bangkok sees rise in corona cases again

Loading

पुणे. महामारी कोरोना के संक्रमण से पूरे देश में सबसे ज्यादा प्रभावित रहे पुणे जिले में रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है. जिले में बीते 24 घण्टे के भीतर 549 नए मरीज मिले हैं, जबकि 2191 इलाज के बाद स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं. मंगलवार को जिले में संक्रमितों की संख्या तीन लाख 15 हजार 11 हो गई है. हालांकि इसमें से दो लाख 88 हजार 928 मरीज महामारी को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं.

इसके बाद जिले में महामारी का रिकवरी रेट बढ़कर 91.72 फीसदी हो गया है.फिलहाल पुणे जिले के अस्पतालों में 18 हजार 703 मरीजों इलाज जारी है.अब तक 7380 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चूके हैं.जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.34 फीसदी है.

लगातार कम हो रहे मामले

पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में मंगलवार को 3668 मरीजों ने कोरोना को मात देने में सफलता पायी है.इसमें पुणे जिले के सर्वाधिक 2191, सातारा जिले के 726, सांगली जिले के 357, सोलापुर जिले के 263 और कोल्हापुर जिले के 131 मरीज शामिल हैं.वहीं संभाग में गत 24 घंटे के भीतर महामारी के 1088 नए मरीज मिले हैं. इसमें अकेले पुणे जिले के 549 मरीज शामिल हैं.इसके अलावा सातारा में 145, सोलापुर में 128, सांगली में 215 और कोल्हापुर जिले में 51 नए संक्रमित मिले हैं.पूरे संभाग में अब तक 22 लाख 29 हजार 196 लोगों की टेस्ट की गई जिसमें से कुल 4 लाख 87 हजार 476 संक्रमित संक्रमित पाए गए हैं.उनमें से 4 लाख 41 हजार 652 मरीजों ने महामारी को मात दी है.फिलहाल संभाग में 32 हजार 479 मरीजों का इलाज जारी है.जबकि अब तक 13 हजार 345 मरीजों की मौत हुई है.आज पुणे संभाग का रिकवरी रेट 90.60 और डेथ रेट 2.74 फीसदी दर्ज हुआ है.