corona

Loading

पिंपरी. महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पिंपरी- चिंचवड़ शहर में 24 घंटे के भीतर 749 नए मरीज मिले हैं. वहीं 1151 मरीज इलाज के बाद अस्पताल से घर लौट गए हैं. अब तक कुल 56 हजार 99 मरीजों ने महामारी को मात दी है. रविवार को दिनभर में 11 मरीजों की मौतें दर्ज हुई हैं जिसमें 3 मरीज पुणे और दूसरे जिले, तालुका, शहर से हैं जो यहां इलाज के लिए आए थे. अब तक कुल 365 गैर पिंपरी चिंचवड़ वासी मरीजों की शहर में  इलाज के दौरान मौत हुई है.

पिंपरी-चिंचवड़ शहर में 749 नए मरीज मिलने के बाद शहर में संक्रमितों का आंकड़ा 70 हजार 172 तक पहुंच गया है. हालांकि इसमें से अब तक 56 हजार 99 संक्रमितों ने महामारी को मात देने में सफलता पायी है. इसके साथ ही पुणे और दूसरे शहर, जिला व तालुकों से यहां इलाज के लिए आये 3899 मरीज भी इलाज के बाद अस्पताल से घर लौट चुके हैं.

रविवार को 11 की मौत

कुल मिलाकर अब तक 59 हजार 968 संक्रमितों ने महामारी को मात दी है. पिंपरी चिंचवड़ मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, पिंपरी चिंचवड़ शहर में आज 11 मौतें दर्ज होने के बाद शहर में इस महामारी से मरनेवालों की संख्या 1142 हो गई है. फिलहाल पिंपरी चिंचवड़ शहर के अस्पतालों में कुल 5375 मरीजों का इलाज जारी है. वहीं पुणे और दूसरे शहर, जिला व तालुकों से 1149 गैर पिंपरी चिंचवड़वासी संक्रमितों का शहर के अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं पुणे और अन्यत्र पिंपरी चिंचवड़ के 476 मरीजों का इलाज जारी है.