Video: No trace of corona in this village of Coimbatore

Loading

– संक्रमितों की संख्या पहुंची 9115 पर

पुणे. महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पुणे जिले में शनिवार को नए से 199 मरीज मिले हैं. इसके बाद कोरोना बाधित मरीजों की संख्या 9115 तक पहुंच गई है. जिले में कोरोना से अब तक 401 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 5637 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं. फिलहाल 3077 मरीजों का इलाज चल रहा है जिसमें से 220 की तबीयत गंभीर है. पुणे के अलावा आज सातारा जिले में 19, सोलापुर जिले में 50, सांगली जिले में 9 और कोल्हापुर जिले में 6 नए मरीज बढ़े हैं.

पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिले) में बाधितों का आंकड़ा 11 हजार 732 तक पहुंच गया है. शनिवार को संभाग में नए से 283 मरीज मिले हैं, जिसमें अकेले पुणे जिले के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9115 है. संभाग में अब तक 6981 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से घर छोड़ दिया गया है. फिलहाल 4203 संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज जारी है जिसमें से 231 मरीजों की हालत गंभीर बताई गई है. 

महामारी ने अब तक 539 मरीजों को अपनी चपेट में लिया

इस महामारी ने अब तक 539 मरीजों को अपनी चपेट में लिया है. पुणे संभाग में आज तक कुल 98 हजार 394 मरीजों के सैंपल जांच के लिए लिये गए. इसमें से 94 हजार 343 मरीजों की रिपोर्ट मिल चुकी है जिसमें 82 हजार 461 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. फिलहाल 4121 मरीजों की रिपोर्ट मिलनी बाकी है. पूरे संभाग में कुल 11 हजार 723 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.

सातारा में मिले 19 नए मरीज

सातारा जिले में 19 नए मरीज मिलने के बाद कोरोना ग्रस्तों की संख्या 618 हो गई है जिसमें से 260 स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. अब तक कुल 26 मरीजों की मौत हुई है, फिलहाल 332 मरीजों का इलाज चल रहा है. सोलापूर जिले में 50 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1194 हो गया है. इसमें से 586 बाधितों को डिस्चार्ज मिल चुका है. अब तक कुल 101 मौतें दर्ज हुई हैं. फिलहाल 507 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है. सांगली जिले में आज 9 नए मरीजों के बाद कोरोना बाधितों की संख्या 137 हो गई है जिसमें से 4 की मौत हो चुकी है और 79 स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. फिलहाल 54 मरीजों का इलाज चल रहा है. आज नए से मिले 6 पॉजिटिव मरीजों के बाद कोल्हापुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 659 हो गई है. इसमें से 419 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. जिले में अब तक 7 मौतें दर्ज हुई हैं. फिलहाल 233 मरीजों का इलाज जारी है.