Out of 61 reports sent to Pune, 24 patients were negative

Loading

  • एक दिन में 862 मरीजों को मिला डिस्चार्ज

पिंपरी. महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पिंपरी-चिंचवड़ शहर में 24 घंटे के भीतर 843 नए मरीज मिले हैं. वहीं 862 मरीज इलाज के बाद अस्पताल से घर लौट गए हैं. अब तक कुल 57 हजार 914 मरीजों ने महामारी को मात दी है. शुक्रवार को दिनभर में 21 मरीजों की मौतें दर्ज हुई हैं जिसमें 7 मरीज पुणे और दूसरे जिले, तालुका, शहर से हैं जो यहां इलाज के लिए आए थे. अब तक कुल 335 गैर पिंपरी-चिंचवड़ वासी मरीजों की शहर में मौत हुई है.  

पिंपरी-चिंचवड़ शहर में 843 नए मरीज मिलने के बाद शहर में संक्रमितों का आंकड़ा 68 हजार 439 तक पहुंच गया है. हालांकि इसमें से अब तक 54 हजार 225 संक्रमितों ने महामारी को मात देने में सफलता पायी है. इसके साथ ही पुणे और दूसरे शहर, जिला और तालुकों से यहां इलाज के लिए आए 3689 मरीज भी इलाज के बाद अस्पताल से घर लौट चुके हैं. कुल मिलाकर अब तक 57 हजार 914 संक्रमितों ने महामारी को मात दी है.

5522 मरीजों का इलाज जारी

पिंपरी चिंचवड़ मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, पिंपरी-चिंचवड़ शहर में आज 21 मौतें दर्ज होने के बाद शहर में इस महामारी से मरनेवालों की संख्या 1109 हो गई है. फिलहाल पिंपरी-चिंचवड़ शहर के अस्पतालों में कुल 5522 मरीजों का इलाज जारी है. वहीं पुणे और दूसरे शहर, जिला व तालुकों से 1150 गैर पिंपरी-चिंचवड़वासी संक्रमितों का शहर के अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं पुणे और अन्यत्र पिंपरी-चिंचवड़ के 454 मरीजों का इलाज जारी है.