corona

Loading

  • 664 लोग कोरोनामुक्त
  •  24 घंटे में हुई 13 मौतें

पिंपरी. महामारी कोरोना के संक्रमण के बीच पिंपरी- चिंचवड़ शहर में नए संक्रमितों की संख्या से ज्यादा कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या लगातार बढ़ने से बड़ी राहत महसूस की जा रही है. गत कुछ दिनों से संक्रमितों का ग्राफ लगातार नीचे और महामारी को हराकर अस्पताल से घर लौटने वालों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. बुधवार को 570 नए मरीज मिलने से संक्रमितों की संख्या 81 हजार 942 तक पहुंच गई है. हालांकि इसमें से 76 हजार 50 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. इसके अलावा उन 5417 मरीजों को भी डिस्चार्ज मिल चुका है को पुणे और दूसरे शहर, जिला और तालुका के रहवासी हैं और जिनका पिंपरी-चिंचवड़ के अस्पतालों में इलाज जारी था.

पिछले कई दिनों से मरीज हो रहे कम

पिंपरी-चिंचवड़ मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार आज दिनभर में और 664 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. आज दिनभर में 13 मरीजों की मौतें दर्ज हुई हैं. हालांकि इसमें 5 मरीज दूसरे शहर, जिला, तालुका से हैं जो पिंपरी-चिंचवड़ शहर में इलाज के लिए आये थे.उनके समेत अब तक कुल 537 गैर पिंपरी चिंचवड़ वासी मरीजों की शहर में इलाज के दौरान मौत हुई है. जबकि शहर में इस महामारी से मरनेवालों की संख्या 1396 हो गई है.फिलहाल पिंपरी-चिंचवड़ शहर के अस्पतालों में कुल 2826 मरीजों का इलाज जारी है.उनके अलावा 418 गैर पिंपरी चिंचवड़वासी संक्रमितों का शहर के अस्पतालों में इलाज चल रहा है.वहीं पुणे और अन्यत्र पिंपरी चिंचवड़ के 223 मरीजों का इलाज जारी है.शहर में महामारी के मरीजों की घटती संख्या के मद्देनजर मनपा प्रशासन द्वारा कोविड केयर सेंटरों की संख्या भी कम करने का विचार किया जा रहा है.