Vaccination
File Photo

    Loading

    पिंपरी. कोरोना महामारी (Corona Epidemic) की रोकथाम के लिहाज से शुरू टीकाकरण अभियान (Vaccination Campaign) को पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) में अच्छी तवज्जो मिल रही है। शहर में अब तक एक लाख दो हजार 321 नागरिकों को कोरोना प्रतिबंधक टीका लगाया है। टीकाकरण अभियान को प्रभावी बनाने के लिए मनपा प्रशासन ने टीकाकरण केंद्रों (Vaccination Centers) की संख्या में बढ़ोतरी की है जो अब 61 तक जा पहुंची है। इसमें मनपा के 44 और निजी अस्पतालों के 17 केंद्र शामिल हैं। 

    टीकाकरण के पहले चरण में कोरोना योद्धाओं के बाद दूसरे चरण में को- मॉर्बिड यानी किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त 45 से 59 उम्र के लोगों के साथ 60 साल से आगे की आयुवाले बुजुर्गों को टीका दिया गया। तीसरे चरण में एक अप्रैल से 45 से आगे की आयुवालों को टीका दिया जा रहा है। इस लिहाज से पिंपरी-चिंचवड़ मनपा प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। मनपा के 44 टीकाकरण केंद्रों के साथ ही 17 निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण केंद्र शुरू किये गए हैं। 

    17 निजी अस्पतालों में टीकाकरण शुरू 

    पिंपरी-चिंचवड़ में कुल 61 टीकाकरण केंद्र शुरू हैं। जिन 17 निजी अस्पतालों में टीकाकरण शुरू हैं उनमें आदित्य होमिओपॅथिक हॉस्पिटल, ब्रम्हचैतन्य हॉस्पिटल, अ‍ॅक्रॉड हॉस्पिटल, ओम हॉस्पिटल, लोकमान्य, ओजस हॉस्पिटल, राजवीर हेल्थ सव्र्हिस, साईनाथ हॉस्पिटल, डॉ. डी.वाय.पाटील मेडिकल कॉलेज, आयुर्वेद कॉलेज, लाईफलाईन हॉस्पिटल, लोकमान्य हॉस्पिटल, जीवन ज्योती हॉस्पिटल, माकन सर्जिकल मॅटर्निटी हॉस्पिटल, वाकड मधील सुर्या मदर अ‍ॅन्ड चाईल्ट सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल आणि लाईफ पॉइंट स्पेशालिटी हॉस्पिटल का समावेश है।

    मनपा के आठ प्रभागवार टीकाकरण केंद्रों का विवरण इस प्रकार है

    • ‘अ’ प्रभाग : नवीन आकुर्डी हॉस्पिटल, हेडगेवार जलतरण तालाब, मोहननगर इएसआयएस हॉस्पिटल (दोनों), आरटीटीसी सेंटर
    • ‘ब’ प्रभाग : तालेरा हॉस्पिटल (दोनों), किवले दवाखाना, बिजलीनगर दवाखाना, प्रेमलोक पार्क दवाखाना, कालेवाडी स्कूल, पुनावले
    • ‘क’ प्रभाग : जाधववाडी साई जीवन प्राथमिक शाला, इंद्रायणीनगर क्रीडा संकुल, वायसीएम हॉस्पिटल, मासुळकर कॉलनी आय हॉस्पिटल, दिनदयाल उपाध्याय स्कूल
    • ‘ड’ प्रभाग : पिंपले – गुरव माध्यमिक विद्यालय, पिंपले – निलख दवाखाना (दोनों), महापालिका स्कूल वाकड, मारुती गेणु कस्पटे प्राथमिक विद्यालय वाकड, अण्णासाहेब मगर विद्यालय पिंपले – सौदागर, रहाटणी शाला, कर्मवीर भाऊराव पाटील पिंपरीगांव
    • ‘इ’ प्रभाग : नवीन भोसरी हॉस्पिटल, सावित्रीबाई फुले प्राथमिक विद्यालय भोसरी, छत्रपति शाहु महाराज प्राथमिक विद्यालय दिघी, गंगोत्री पार्क दिघी, चरहोली दवाखाना, नवीन भोसरी हॉस्पिटल 2
    • ‘फ’ प्रभाग : साई अंब्रेला संभाजीनगर दवाखाना, रुपीनगर स्कूल, यमुनानगर हॉस्पिटल (दोनों), स्केटिंग ग्राऊंड सेक्टर नंबर 21 यमुनानगर, तलवडे समाज मंदिर, प्राथमिक विद्यालय नंबर 92 मोरे बस्ती
    • ‘ह’ प्रभाग : सांगवी महापालिका स्कूल, कासारवाडी दवाखाना
    • ‘ग’ प्रभाग :  थेरगांव यशवंतराव चव्हाण प्राथमिक विद्यालय, कांतीलाल खिंवसरा पाटील प्राथमिक विद्यालय, नवीन जीजामाता हॉस्पिटल (दोनों)