corona

Loading

  • पुणे जिले में सर्वाधिक 3778 मरीज हुए महामारी मुक्त

पुणे. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौटने का प्रमाण बढ़ रहा है.पूरे संभाग में बुधवार को 6531 संक्रमितों ने कोरोना को मात देने में सफलता पायी है.इसमें पुणे जिले के सर्वाधिक 3778, सातारा जिले के 576, सोलापुर जिले के 341, सांगली जिले के 1188 और कोल्हापुर जिले के 548 के मरीज शामिल हैं.पूरे संभाग का रिकवरी रेट 80.70 और डेथ रेट 2.64 फीसदी दर्ज हुआ है.

पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गत 24 घंटे के भीतर महामारी के 5094 नए मरीज मिले हैं. इसमें अकेले पुणे जिले के 2453 नए मरीज शामिल हैं. पूरे संभाग में अब तक 18 लाख 90 हजार 504 लोगों की टेस्ट की गई जिसमें से कुल 4 लाख 30 हजार 593 संक्रमित पाए गए हैं.उनमें से 3 लाख 47 हजार 485 मरीजों ने महामारी को मात दी है.फिलहाल 71 हजार 761 मरीजों का इलाज जारी है.संभाग में अब तक 11 हजार 348 मरीजों की मौत हुई है.

पुणे जिले में बढ़े 2453 मरीज

पुणे जिले में बीते 24 घण्टे के भीतर 2453 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या दो लाख 80 हजार 723 हो गई है. हालांकि इसमें से दो लाख 35 हजार 384 मरीज कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं. इसके बाद पुणे जिले में महामारी का रिकवरी रेट बढ़कर 83.85 फीसद हो गया है. वर्तमान में पुणे जिले के अस्पतालों में दाखिल 39 हजार 4 मरीजों इलाज जारी है.अब तक 6335 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चूके हैं.जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.26 फीसदी है.

पुणे के बाद सांगली में सर्वाधिक 976 मरीज

पुणे के बाद सांगली में आज भी सर्वाधिक 976 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 35 हजार 826 हो गया है.हालांकि इसमें से 27 हजार 75 मरीज इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 1331 मरीजों की मौत हो गई है.फिलहाल 7420 मरीजों का इलाज जारी है.सातारा जिले में आज सर्वाधिक 747 नए मरीज मिले हैं.इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 36 हजार 617 हो गया है.इसमें से 27 हजार 73 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.जबकि 1117 मरीजों की मौत हो चुकी है.फिलहाल 8527 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है.

कोल्हापुर में संक्रमितों का आंकड़ा 44 हजार पार

कोल्हापुर में आज 566 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 44 हजार 343 हो गई है.इसमें से 1423 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 33 हजार 297 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं. फिलहाल 9623 मरीजों का इलाज चल रहा है. सोलापुर में आज 352 नए मरीज मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 33 हजार 84 हो गई है.इसमें से 24 हजार 655 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 1142 की मौत हो चुकी है.जिले के अस्पतालों में फिलहाल 7287 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.