corona

Loading

  • 1122 हुए कोरोनामुक्त

पिंपरी. बीते 3 दिन से पिंपरी-चिंचवड़ शहर में महामारी कोरोना के संक्रमितों का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है. महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच संक्रमितों के गिरते ग्राफ से राहत महसूस की है रही है. पिंपरी-चिंचवड़ शहर में 24 घंटे के भीतर 655 नए मरीज मिले हैं. इसके पहले जहां 1000 से 1200 नए मरीज रोजाना मिल रहे थे, उनका आंकड़ा अब 600 से 800 के बीच सिमटता जा रहा है. गत दो दिन से नए मरीजों का आंकड़ा क्रमवार 843, 749 रहा है. सोमवार को यह घटकर 655 पर आ गया है.

शहर में गिर रहा संक्रमितों का ग्राफ

शहर में एक ओर संक्रमितों का ग्राफ गिर रहा है वहीं दूसरी ओर महामारी को मात देकर अस्पताल से घर लौटनेवालों का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है. गत 2 दिन से कोरोना मुक्त हुए मरीजों की संख्या क्रमवार 862, 1152 रही. सोमवार को और 1122 मरीज महामारी को हराने में सफल रहे हैं. पिंपरी-चिंचवड़ शहर में 655 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 70 हजार 827 तक पहुंच गया है. हालांकि इसमें से अब तक 56 हजार 113 संक्रमितों ने महामारी को मात देने में सफलता पायी है. इसके साथ ही पुणे और दूसरे शहर, जिला और तालुकों से यहां इलाज के लिए आये 3977 मरीज भी इलाज के बाद अस्पताल से घर लौट चुके हैं.

अब तक 61,090 लोग हुए ठीक

पिंपरी-चिंचवड़ में अब तक कुल 61 हजार 90 संक्रमितों ने महामारी को मात दी है. आज दिनभर में 31 मरीजों की मौतें दर्ज हुई हैं जिसमें 20 मरीज पुणे और दूसरे जिले, तालुका, शहर से हैं जो पिंपरी चिंचवड़ शहर में इलाज के लिए आए थे. अब तक कुल 385 गैर पिंपरी चिंचवड़ वासी मरीजों की शहर में  इलाज के दौरान मौत हुई है.  पिंपरी चिंचवड़ शहर में इस महामारी से मरनेवालों की संख्या 1153 हो गई है. फिलहाल पिंपरी चिंचवड़ शहर के अस्पतालों में कुल 5212 मरीजों का इलाज जारी है. वहीं पुणे और दूसरे शहर, जिला व तालुकों से 1118 गैर पिंपरी चिंचवड़वासी संक्रमितों का शहर के अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं पुणे और अन्यत्र पिंपरी-चिंचवड़ के 517 मरीजों का इलाज जारी है.